सामान्यतः हम अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लीये किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था सेलोन के लीये आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। परन्तु यदि हमारा सीबील स्कोर कम है तो हमें लोन क एलिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आपका सीबील स्कोर भी कम है तथा आपको लोन की आवश्यकता है तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बिना सीबील स्कोर के भी लोन लेने की जानकारी प्रदान करेंगे।
बिना सीबीलस्कोर लोन प्राप्त करने की जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है अतः इस लेख को अंत तक पढ़ें।
बिना सिबील स्कोर लोन
किसी भी बैंक या फिर अन्य वित्तीय संस्था द्वारा हमें लोन प्रदान करने से पूर्व हमारे सीबीलस्कोर की जाँच की जाती है तथा उसके बाद ही हमें ऋण उपलबद्ध करवाया जाता है। परन्तु यदि आपका सीबील स्कोर कम है तो आपको लोन प्रदान नहीं क्या जाता है। ऐसे में लोन के लिए मार्केट मी अनेक वित्तीय संस्थाएं व मोबाईल एप्स उपलब्ध है जों बिना सीबील स्कोर के भी लोन प्रदान करती है।
आप इन मोबाईल एप्स से आसनाई से आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लोन आवेदन कर सकते है। कम सीबील स्कोर या बिना सीबील स्कोर लोन प्रदान करने वाली मोबाईल एप्स की जानकारी आप नीचे दी गई लिस्ट से प्राप्त के सकते है।
लोन एप्स
- Money View
- Hero FinCorp
- CASHe
- KreditBee
- PaySense
- MoneyTap – Credit Line & Loan
- Home Credit
- Zype
- FlexSalary Instant Loan App
- EarlySalary
- Olyv (SmartCoin) Personal Loan
- mPokket
Note:- हमारे द्वारा मार्केट में उपलब्ध कुछ मोबाईल लोन एप्स की जानकारी ऊपर लिस्ट के मध्यम से दी गई हिय। इन मोबाईल एप्स द्वारा लोन प्रदान किया जाता है परंतु इसके लीये कुछ शर्ते निर्धारित की गया है। अतः लोन आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारी प्राप्त कर सही होने पर अपनी इच्छा से ही लोन आवेदन करें। किसी भी प्रकार की मालहानी के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
बकरी पालन के लिए 50 लाख का लोन, Goat Farming Loan इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर तथा इमैल आईडी
यदि आप किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से लोन हेतु अप्लाई करते है तो उनके द्वारा आपका सीबील स्कोर 700 या इससे अधिक होने पर ही लोन प्रदान किया जाता है। परन्तु ऊपर लिस्ट में दी गई मोबाईल एप्स से आप बिना सीबील स्कोर के भी लोन के लीये आवेदन कर सकते है।
बिना सिबील स्कोर ऋण आवेदन
- बिना सीबील स्कोर लोन आवेदन करने के लीये सबसे पहले आपको मोबाईल एप या उस वित्तीय संस्था का चयन करना है जिससे आप लोन आवेदन करना चाहते है।
- इसके बाद आपको उस वित्तीय संस्था की आधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लोन के विकल्प में पर्सनल ऋण का चयन करना है।
- इसकेबाद इंसटेंट लोन अप्लाई के विकल्प को चुने।
- लोन आवेदन फॉर्म मेंजरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलाओड़ करें।
- सही जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस प्रक्रिया का अनुसरण कर आप बहुत ही आसानी से लोन हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी। सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन स्वीकृत कर लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
अगर मेरा सिबिल स्कोर जीरो है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
यदि आपका सीबील स्कोर ज़ीरो है तो आपको लोन मिल सकता है परन्तु इसके लीये आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा।
बिना सिविल के कौन सी बैंक लोन देती है?
वर्तमान समय में ऐसी अनेक सी बैंक है जों आपको बिना सीबील स्कोर के भी लोन उपलब्ध करवाती है। इन बैंक में इंडसलेंड, टाटा कैपिटल, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि सम्मिलित है।