25000 Loan Without Cibil Score: अब बिना सीबील स्कोर भी मिलेगा आसानी से लोन, यह है सबसे आसान प्रक्रिया

आज के समय में किसी भी लोन के लिए हमारा सीबील स्कोर सही होना बहुत ही जरूरी है। यदि आप किसी भी ऋण के लिए आवेदन करते है तो उससे पहले आपके सीबील स्कोर की अवश्य जांच की जाती है। परन्तु कै बार पहले लोन न लेने के कारण या किसी अन्य कारण वर्ष हमारा सीबील स्कोर नही होता है। आज के इस लेख में हम आपको बिना सीबील स्कोर के लोन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आपकी आवश्यकताओं के लिए सीबील स्कोर के बिना भी लोन आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है।

ख़राब सिबिल स्कोर क्या होता हैं

सीबील स्कोर की गणना आपके लोन आवेदन करने व उसके पुनः भगतन करने के इतिहास के आधार पर इसकी गणना की जाती है। सामान्यतः सीबील स्कोर 300 से 900 के मध्य का स्केल है जों आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है। यदि आप किसी भी लोन हेतु आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सामान्य सीबील स्कोर 670 या इससे अधिक होना जरूरी है।

यदि आप किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक से ली गई ऋण राशि को समय पर जमा नहीं करवाते है तो आप[के सीबील स्कोर की कटोती की जाती है जिससे वह कम हो जाता है। किस्त के ड्यू होने व समय पर लोन न चुकाने के कारण आपका सीबीलस कोर भी खराब हो जाता है। लेकिन खारब सीबील स्कोर पर भी अनेक वित्तीय संस्थाएं है जों आपको लोन प्रदान करती है।

खराब सीबील स्कोर या ज़ीरो सीबील स्कोर पर लोन उपलब्ध करवाने वाली कुछ मोबाईल एप्स की जानकारी नीचे लिस्ट के अमढ़ीं से दी गई है।

मोबाइल ऐप्स से लोन

वर्तमान में जारी कुछ बेस्ट मोबाइल Low Cibil Score Loan Apps आप यहाँ से देख सकते हैं:-

  • KreditBee
  • CASHe
  • PaySense
  • Money View
  • MoneyTap
  • NIRA
  • mPokket
  • Home Credit
  • EarlySalary
  • Stashfin
  • FlexSalary
  • Olyv

खराब सीबील स्कोर होने पर आप इन विभिन्न मोबाईल एप्स या अन्य NBFC तथा लैंडर से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इन वित्तीय संयथाओं द्वारा कम सीबील स्कोर भी ऋण राशि प्रदान कर दी जाती है। हालांकि इनकी ब्याज दर अधिक होती है परन्तु आपको समय पर लोन मिल जाता है।

सरकार महिलाओं को दें रही व्यवसाय के लिए लोन, Lakhpati Yojana Loan Apply Online 5 लाख का लोन बिना ब्याज के करें प्राप्त।

Low Cibil Score Loan Online Apply

यदि आपका भी सीबील स्कोर खराब है तथा आप इन मोबाईल एप्स से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया की सहायता से आसानी से आवेदन कर सकते है। इन मोबाईल एप्स से लोन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न है-

  • लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उस वित्तीय संस्था का चयन करना है जों आपको खराब सीबील स्कोर पर भी लोन उपलब्ध करवाती है।
  • इसके बाद नए रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करें।
  • अपने मोबाईल नंबर को वेरीफाई करें तथा आगे की प्रक्रिया के लिए आपकी निजी जानकारी जैसे की आपका नाम, पत्ता आदि दर्ज करें।
  • सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आधार कार्ड व पैन कार्ड को वेरीफाई करें तथा लोन आवेदन के विकल्प को चुने।
  • लोन हेतु आवश्यक समस्त जानकारी को आवेदन फॉर्म में सही सही भरे।
  • अब आपको जरूरी ऋण राशि का चयन करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करके इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

मोबाईल एप या वित्तीय संस्था के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी तथा सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकृत कर दिया जायेगा। इस प्रक्रिया की सहायता से आप भी बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर कसते है।

क्या मुझे 25000 का पर्सनल लोन मिल सकता है?

हाँ, आप आसानी से किसी भी वित्तीय संस्था से लोन आवेदन करके 25 हजार रुपए की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment