लोन! लोन! लोन! 50,000/- का लोन आधार कार्ड से करें प्राप्त, मात्र 10 मिनट में होगा अप्रूव: Aadhar Card Loan 50000 Online Apply

क्या आप जानते हैं? आप आधार कार्ड से तुरंत 50,000/- रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Aadhar Card Loan 50000 Online Apply के लिए ब्याज दर, नियम व शर्तें तथा मोबाइल से लोन एप्लीकेशन सबमिट करने की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन हैं की सही जानकारी के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

आधार कार्ड से लोन क्या हैं?

आधार कार्ड से लोन वह लोन हैं जिसके लिए मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड की होता हैं अर्थात् ऐसा व्यक्तिगत लोन जिसके लिए Online Aadhar E-KYC की अनिवार्यता होती हैं। बैंक, NBFC तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा आधार कार्ड पर पर्सनल लोन प्रदान किया जाता हैं।

आधार कार्ड से लोन एक Instant Loan Servise हैं जिसमें मात्र 5 से 10 मिनट में लोन आवेदन किया जा सकता हैं। इसके लिए लोन डिशबर्शल मात्र 24 घंटों के मध्य हो जाता हैं।

क्या केवल आधार कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते हैं?

आधार कार्ड लोन का नाम आधार कार्ड के मूल दस्तावेज के रूप में होने के कारण हैं। लेकिन इसके लिए व्यक्तिगत लोन के लिए केवल आधार कार्ड से ही व्यक्ति से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती हैं अतः आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं जिन्हें Online Loan form के साथ अपलोड करना होता हैं:

  • लोन आवेदन पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण
  • सैलरी स्लिप्स
  • पिछले 6 से 12 माह (जितना भी वित्तीय संस्था द्वारा मांगा जायें) का बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो

आधार लोन के नियम व शर्तें

बैंक तथा वित्तीय संस्था द्वारा आधार कार्ड लोन (मूल रूप से पर्सनल लोन) के लिए नियम व शर्तों का निर्धारण किया जाता हैं। यह नियम व शर्तें बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। यहाँ हम कुछ सामान्य शर्तों की जानकारी दे रहे हैं जो सभी बैंकों में कॉमन हैं:-

  • आधार कार्ड लोन के लिए व्यक्ति सरकारी या निजी आय का स्रोत होना चाहिए, जैसे- सरकारी या प्राइवेट नौकरी, व्यवसाय, कृषि, फार्मिंग, दुकान आदि।
  • व्यक्ति वित्तीय रूप से किसी भी बैंकिंग या ग़ैर बैंकिंग संस्था से डिफॉल्टर घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति द्वारा पहले से किसी अन्य संस्था से व्यक्तिगत लोन बकाया नहीं होना चाहिए, व्यक्तिगत लोन के अलवा यदि अन्य किसी प्रकार का लोन बकाया हैं तो इस स्थति में संस्था से NOC सर्टिफिकेट लेना अनियार्य हैं।
  • व्यक्ति के पास आधार कार्ड लोन के लिए जरूरी सभी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।

Aadhaar card loan Interest Rates

बैंकशुरुआती वार्षिक ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक10.75%
इंडसइंड बैंक10.49%
आईसीआईसीआई बैंक10.85%
यस बैंक11.25%
कोटक महिंद्रा बैंक10.99%
एक्सिस बैंक11.25%
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया11.45%
आईडीएफसी बैंक10.99%
टाटा कैपिटल10.99%
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक11.40%
फ़ेडरल बैंक11.49%
बैंक ऑफ़ इंडिया10.85%
पंजाब नेशनल बैंक12.40%
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया12.00%
Aadhaar card loan Interest Rates

Aadhar Card Loan 50000 Online Apply Process

  • वित्तीय संस्था का चयन करें जिससे आप आधार कार्ड पर 50,000/- रुपये का ऑनलाइन लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • संबंधित वित्तीय संस्था की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को ओपन करें तथा अपने MPIN नंबर से लॉगिन करें।
  • इसके लिए यह अनिवार्य हैं कि संबंधित वित्तीय संस्था या बैंक में आपका पहले से खाता हो तथा उसके लिए नेट बैंकिंग सेवा चालू हो।
  • लॉगिन करने के बाद ऐप में पर्सनल लोन के सेक्शन में जायें।
  • अपनी इच्छानुसार लोन का चयन करें।
  • लोन अमाउट में 50,000 राशि दर्ज करें तथा ब्याज दर से मासिक किस्तों का चयन करें।
  • आगे की प्रक्रिया में ऑनलाइन लोन आवेदन पत्र भरें तथा आधार कार्ड की सहायता से ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन के लिए KYC पूर्ण करें।
  • लोन एप्लीकेशन सबमिट करें तथा संस्था द्वारा लोन अप्रूव होने का इंतज़ार करें।
  • संस्था द्वारा लोन अप्रूव होने पर आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

सभी राजकीय तथा निजी बैंक आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने की सुविधा प्रदान करते हैं।

50000 लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

50,000/- रुपये के पर्सनल लोन के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक तथा बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment