बिज़नेस के लिए मिल रहा कम ब्याज पर लोन, मात्र 8% दर पर 10 लाख तक का लोन: Business Loan Yojana

क्या आप भी अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं? यदि हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपना स्वयं का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे कम ब्याज पर लाखों रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं। Business Loan Yojana के लिए लोन आवेदन, पात्रता तथा ब्याज दर आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई हैं।

बिज़नेस लोन

किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने या पहले से चल रहे किसी व्यवसाय के विस्तार हेतु लिया जाने वाला लोन Business Loan कहलाता हैं। बिज़नेस लोन एक प्रकार का सुरक्षित लोन हैं जिसके लिए कई वित्तीय संस्थाओं द्वारा अलग-अलग लोन योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

बिज़नेस लोन लेने के लिए आपके पास 3 विकल्प मौजूद हैं:-

  • बैंक से बिज़नेस लोन
  • NBFC संस्थाओं से बिज़नेस लोन
  • केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी योजना से बिज़नेस लोन प्राप्त करना

Business Loan From Bank

बैंक से बिज़नेस लोन लेना सबसे सामान्य हैं। आप किसी भी बैंक से बिज़नेस के लिए 50,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय बैंक हमे कम ब्याज दर पर बिज़नेस लोन लेने की सुविधा प्रदान करते हैं।

बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:-

  • आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • यदि आप अन्य देश के नागरिक हैं तथा भारत में निवास करते हैं तो आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • आपका स्वयं का व्यवसाय होना चाहिए।
  • व्यवसाय स्थापना या विस्तार के लिए संपूर्ण प्लानिंग होनी चाहिए।
  • संबंधित बिज़नेस के लिए किसी अन्य वित्तीय संस्था से वर्तमान में कोई अन्य लोन बकाया नहीं होना चाहिए इसके साथ ही अन्य किसी भी संस्था में लोन के लिए आवेदन जमा करवाया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • व्यवसाय के मालिक का किसी भी राष्ट्रीय वित्तीय संस्था या अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था से डिफाल्टर घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • बड़ी राशि के बिज़नेस लोन के लिए आपको कोलेट्रल या गारेंटर की आवश्यकता हो सकती हैं।

Business Loan Interest Rates

वित्तीय संस्थाब्याज दर
Axis Bank10.75% से शुरू
HDB Finance Servise8% – 26%
HDFC Bank10.75% – 25%
IDFC First Bank10.50%
Kotak Mahindra Bank16% – 26%
Lendingkart Business Loan12% – 27%
M Capital2% प्रति माह से शुरू
Neo Growth15%-40% प्रति माह
Tata Capital12% प्रति वर्ष
You Grow Capital9% – 36% प्रति माह
Business Loan Interest Rates

Government Business Loan

यदि आप सरकारी योजना से व्यवसायिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। मुद्रा लोन योजना से आप अपने व्यवसाय के लिए 50 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का संचालन सभी राजकीय तथा निजी बैंकों द्वारा किया जाता हैं अतः आप किसी भी बैंक में मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन मुद्रा लोन के लिए अंतिम ब्याज दर का निर्धारण बैंक द्वारा ही किया जाता हैं। इसके लिए नियम व शर्तों का निर्धारण पीएम मुद्रा लोन के नियमानुसार ही किया जाता हैं।

पीएम मुद्रा लोन से आप 3 प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं:-

पीएम मुद्रा लोन का प्रकारलोन राशि
शिशु मुद्रा लोन50,000/- रुपये
किशोर मुद्रा लोन50,001/- से 5,00,000/- रुपये
तरुण मुद्रा लोन5,00,001/- से 10,00,000/- रुपये
Types of pm mudra loan

Pm Mudra Loan Interest Rate

पीएम मुद्रा लोन के लिए ब्याज दर 9.40% से शुरू होती हैं। यह ब्याज दर बैंक की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित होती हैं। पीएम मुद्रा लोन की अंतिम ब्याज दर निम्नलिखित तथ्यों के आधार पर निर्धारित होती हैं:-

  • बैंक की गाइडलाइंस
  • लोन आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल
  • बिज़नेस का प्रकार
  • शिशु, किशोर तथा तरुण मुद्रा लोन की राशि

नया बिजनेस शुरू करने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

नया व्ययसाय शुरू करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता हैं। इसमें आप शिशु, किशोर तथा तरुण मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment