आज के समय में हमें कभी भी वित्तीय सहायता की आवश्यकता हो सकती है। सामान्यतः हम बैंक जाकर ऋण के लिए आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त करते है जिसमें 7 से 10 दिन का समय लग जाता है। परन्तु कई बार आपातकालीन स्थिति में हमारे पास इतना अधिक समय नहीं रहता है की हम लोन के लिए वैट कर सके। इस स्थिति में हमें त्वरित ऋण की आवश्यकता होती है।
आज हम आपकों इस प्रकार की परिस्थिति में आपके आधार कार्ड से ऋण लेने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे अतः हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।
आधार कार्ड से लोन
जैसा की हम सभी को पता ही है की आधार कार्ड हमारी पहचान का मुख्य प्रमाण है, परन्तु क्या आप सभी जानते है की अब आप आपके आधार कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। आज के समय में कई बैंक व निजी संस्थान है जो हमें आसानी से आधार कार्ड पर लोन उपलब्ध करवा देते है। आप इन निजी संस्थानों या फिर बैंकों की आधिकारीक वेबसाइटों के माध्यम से इस ऋण के लिए आवेदन करके इन्स्टेन्ट ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
ब्याज दर
आधार कार्ड पर दिया जाने वाला ऋण पर्सनल ऋण की श्रेणी में आता है इसलिए इस लोन पर भी पर्सनल लोन की ब्याज दर ही लागू होती है। पर्सनल लोन होने के कारण बैंक व अन्य निजी संस्थानों को इस लोन के लिए अधिक जोखिम उठाना पड़ता है जिसके कारण इसकी ब्याज दर भी अधिक होती है। सामान्यतः पर्सनल ऋण की ब्याज दर 10.90% से लेकर 14% तक हो सकती है।
इस प्रकार के ऋण के लिए आपकों बैंक या फिर निजी संस्थानों द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करना आवश्यक है। इन आवश्यक योग्यताओं की जानकारी आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
ऋण आवेदन हेतु आवश्यक योग्यताएं
- आधार कार्ड से ऋण आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- इस प्रकार के ऋण के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आपके पास आय का निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम मासिक आय 20 हजार रुपये या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
उपरोक्त योग्यताओं को पूर्ण करने पर आप आसानी से आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड की सहायता से ऋण के लिए आवेदन करने हेतु आपकों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक खाता विवरण, 6 माह का बैंक स्टैट्मन्ट तथा मोबाईल नंबर आदि) की आवश्यकता होगी।
आधार कार्ड की सहायता से लोन के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है। यदि आप भी आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करे।
आधार से लोन लेने का सबसे आसान तरीक़ा, Aadhar Card Se Loan Kaise Le अब सिर्फ़ 5 मिनट में मिलेगा लोन
आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आप आधार कार्ड की सहायता से जिस भी संस्थान या बैंक से ऋण आवेदन करना चाहते है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऋण के सेक्शन में जाना है।
- ऋण के सेक्शन में जाकर पर्सनल ऋण के विकल्प का चयन करे तथा ऋण आवेदन के ऑप्शन को चुने।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर ऋण आवेदन का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको आवश्यक ऋण राशि व समयावधि का चयन करे।
- ऋण आवेदन फॉर्म में ऋण से संबंधित पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे तथा इस ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे।
- बैंक या फिर अन्य वित्तीय संस्थान आपके दस्तावेज व दी गई जानकारी की जाँच की जाएगी।
- पात्र पाए जाने पर आपका ऋण आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से आपके आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
Note:- ध्यान रखे की आप जिस भी संस्थान से भी ऋण आवेदन करे वह संस्थान विश्वास पात्र होना चाहिए अन्यथा कई बार फर्जी वित्तीय संस्थानों द्वारा हमारे साथ विस्वसघात भी कर देते है। अतः हमेशा ही किसी सर्टिफाइड वित्तीय संस्थान से ही ऋण के लिए आवेदन करे।