किसी भी प्रकार के ऋण के लिए हमारा सिबील स्कोर बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के समय में हम चाहे कोई स भी ऋण आवेदन करे, ऋण देने से पहले बैंक व वित्तीय संस्थानों द्वारा हमारा सिबील स्कोर अवश्य चेक किया जाता है। आज के इस लेख में हमआपको जीरों सिबील स्कोर पर लोन लेने की जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आपका भी सिबील स्कोर जीरों है तथा आप भी ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
सिबील स्कोर
सिबील स्कोर किसी व्यक्ति विशेष के ऋणों व ऋणों के री पेमेंट की जानकारी होती है। सामान्यतः सिबील स्कोर 300 से 900 के मध्य की संख्या है। सिबील स्कोर हमारे पुराने लोन व उनके पेमेंट आदि के आधार पर कम व अधिक होता रहता है, यदि हम लोन का समय पर भुगतान नहीं करते है तो सिबील स्कोर कम हो जाता है तथा समय पर भुगतान करने पर बढ़ जाता है।
सिबील स्कोर के खराब या फिर जीरों होने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए है आप इनसे अपने सिबील स्कोर के कम होने के कारण का पता लगा सकते है।
खराब सिबील स्कोर के कारण
यदि आपका भी सिबील स्कोर खराब है तो इसके कई कारण हो सकते है,खराब सिबील स्कोर होने के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है-
क्रेडिट कार्ड व ईएमआई :- यदि आप आपके क्रेडिट कार्ड या ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं करते है तो इस कार बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान कर दी जाती है। क्रेडिट ब्यूरो द्वारा समय पर ऋण राशि का भुगतान नहीं करने के कारण सिबील स्कोर को कम कर दिया जाता है।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन :- यदि आप बहुत ही कम समयावधि में एकाधिक ऋण आवेदन करते है तो इस कारण भी आपका सिबील स्कोर कम हो सकता है। ऋण देने से पूर्व बैंक या वित्तीय संस्थानों द्वारा आपके सिबील स्कोर की जाँच की जाती है जिसे हार्ड इन्क्वायरी कहते है तथा बार-बार हार्ड इन्क्वायरी के कारण क्रेडिट ब्यूरो सिबील स्कोर कॉकम कर देता है।
अनसिक्योर्ड़ ऋण :- यदि आप बार-बार केवल अनसिक्योर्ड़ ऋण के लिए ही आवेदन करते है तो इसके कारण आपका सिबील स्कोर बढ़ नहीं पता है। अनसिक्योर्ड़ ऋण प्रदान करने में बैंक व वित्तीय संस्थानों को अधिक जोखिम होता है जिसके कारण आपका सीबीलों स्कोर बढ़ नहीं पता है।
हमारे द्वारा ऊपर आपके सिबील स्कोर के कम होने या फिर जीरों होने के कारण दिए गए है। आप उपरोक्त कारणों में से पता कर सकते है की आपका सिबील सकोर कम क्यों है।
आधार कार्ड पर तुरंत प्राप्त करे लोन, 10000 Loan On Aadhar Card आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी।
कम सिबील स्कोर पर ऋण आवेदन के तरीके
यदि आपका सिबील स्कोर कम है तथा आप ऋण आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए माध्यमों से ऋण आवेदन कर सकते है।
स्मॉल लोन के लिए करे आवेदन
लो सिबील स्कोर या फिर कम सिबील स्कोर की परिस्थिति में आप कम राशि के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। कम ऋण राशि के लिन में अप्रूवल के चांस बढ़ जाते है, जिससे आपको ऋण मिल सकता है तथा आप धीरे-धीरे इन ऋणों से अपना सिबील स्कोर भी बढ़ा सकते है।
लोन आवेदन विद गारंटर
कम सिबील स्कोर की स्थिति में आप किसी भी ऋण गरन्तर के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते है। ऋण गरन्तर की साथ आवेदन करने पर बैंक या वित्तीय संस्थान के लिए लोन देने में जोखिम कम हो जाता है जिससे वह आपको ऋण उपलब्ध करवा देते है।
लोन विद इनकम प्रूफ
यदि आप किसी भी प्रकार की जॉब करते है तो आप आपके आय प्रमाण पत्र की सहायता से भी ऋण आवेदन कर सकते है। यदि आप आय प्रमाण के आदहर पर लोन आवेदन करते है तो आपकी आय के अनुसार ही आपको ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
पहले से अप्रूव्ड लोन ले
सामान्यतः सभी बैंक अपने सैविंग अकाउंट ग्रहको को उनके अकाउंट हिस्ट्री के आधार पर पहले से ही लोन की राशि निर्धारित करके रखी जाती है। यदि आप अपने बैंक से ऋण आवेदन करते है तो वह ऋण राशि आपको आसानी से प्रदान कर दी जाती है।
अलग-अलग संस्थानों से करे ऋण आवेदन
यदि कम सिबील स्कोर पर भी लोन लेना चाहते है तो आप अलग-अलग बैंक व वित्तीय संस्थानों से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आप किसी भी वित्तीय संस्थान जो आपको ऋण उपलब्ध करवाती है उससे लोन ले सकते है। इस प्रकार की परिस्थिति में आपको अधिक इन्टरेस्ट रेट पर ही लोन की राशि मिलती है परन्तु वह ऋण राशि समय पर आपको उपलब्ध करवा दी जाती है।
उपरोक्त माध्यमों से आप भी जीरों सिबील स्कोर या फिर कम सिबील स्कोर पर भी ऋण के लिए आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। लोन व इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल व व्हाट्सएप चैनल को जॉइन