50 हजार का प्री अप्रूव्ड लोन प्राप्त करें, तुरंत मिलेंगे पैसे, मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई: Union Bank Pre Approved Loan 2024

नमस्कार दोस्तों! आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Union Bank Pre Approved Loan 2024 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप 10 हज़ार से 5 लाख रुपये तक का प्री अप्रूव्ड लोन घर बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं। यूनियन बैंक द्वारा दिया जा रहा प्री अप्रूव्ड लोन कैसे प्राप्त किया जाता हैं, इसके लिए पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन

यूनियन बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए कई स्कीम जारी की गई हैं। इसमें सभी प्रकार के ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत लोन की सुविधा प्रदान की गई हैं। यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए ग्राहक को 15 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध करवाता हैं लेकिन महिला आवेदक जो पात्रता शर्तों को पूर्ण करती हैं उसे 50 लाख रुपये तक का लोन लेने की सुविधा भी यूनियन बैंक द्वारा दी जाती हैं।

प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन क्या हैं?

यह सामान्य पर्सनल लोन से थोड़ा अलग होता हैं। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन वह हैं जिसके लिए बैंक अपने ग्राहक की प्रोफाइल तथा क्रेडिट स्कोर के आधार पर उसे स्वयं लोन लेने के लिए ऑफर उपलब्ध करवाता हैं। बैंक द्वारा ग्राहक की प्रोफाइल जांच करने के बाद एक असुरक्षित श्रेणी का निश्चित धनराशि के लिए पर्सनल लोन आमंत्रित किया जाता हैं।

प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन तथा पर्सनल लोन में अन्तर

Personal LoanPre Approved Personal Loan
पर्सनल लोन के को अप्रूव होने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता हैं।यह पहले से अप्रूव लोन हैं।
इसके डिस्बर्शल में 1 सप्ताह तक का समय लग सकता हैं।ग्राहक को तुरंत लोन राशि प्राप्त होती हैं।
इसकी ब्याज दर ग्राहक अलग-अलग हो सकती हैं।प्री अप्रूव्ड लोन की ब्याज दर सामान्यतः एकसमान रहती हैं।
इसके लिए समयावधि अधिक होती हैं। अधिकतम 5 वर्षइसकी समयावधि कम होती हैं। सामान्यतः 2 से 3 वर्ष
Difference Between Personal Loan and Pre Approved Personal Loan

Union Bank Personal Loan Interest Rate

ग्राहकसिबिल स्कोरपर्सनल लोन के लिए ब्याज दर
Under Tie-up700 & above13.35%
Under Tie-upbelow 70013.45%
Under Non Tie-up700 & above14.35%
Under Non Tie-upbelow 70014.45%
Non-Salaried Individuals700 & above15.35%
Non-Salaried Individualsbelow 70015.45%
Union Bank Personal Loan Interest Rate

Union Bank Loan Interest Rate For Govt Employees and SRLGE

CIBIL ScoreLoan Interest rate (p.a.)
750+11.35%
700 to 74911.45%
650 to 69911.65%
650 or Less11.95%
Union Bank Loan Interest Rate For Govt Employees and SRLGE

Union Bank Women Personal Loan Interest Rate

CustomerInterest Rate
Salaried Applicants with 700+ Cibil Score11.35%
Salaried Applicants With Less Than 700 Cibil Score11.50%
Non-Salaried Applicants with 700+ Cibil Score12.25%
Non-Salaried Applicants With Less Than 700 Cibil Score12.50%
Union Bank Women Personal Loan Interest Rate

15 लाख तक के लोन के लिए Union Bank Personal Loan की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

Union Bank Personal Loan For Pensioners

Age GroupAmountRate of Interest
70 years age (Up To)10,00,000/-11.35%
70+ years age5,00,000/-11.35%
Union Bank Personal Loan For Pensioners

Eligibility

  • यूनियन बैंक से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास उच्च क्रेडिट तथा सिबिल स्कोर होना चाहिए।
  • सामान्यतः आपका सिबिल स्कोर 730+ होने पर यूनियन बैंक द्वारा आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता हैं।
  • लोन के लिए यूनियन बैंक द्वारा निर्धारित सभी दस्तावेज ग्राहक के पास होने चाहिए।
  • ग्राहक के पास लोन राशि वापस जमा करवाने के लिए एक निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए।
  • ग्राहक द्वारा यूनियन बैंक के पास पहले से कोई पर्सनल लोन या किसी भी प्रकार का अन्य लोन बकाया नहीं होना चाहिए।

Union Bank Pre Approved Loan Online Apply

  • यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट unionbankofindia को आपने करें।
  • Loans के सेक्शन में जायें।
  • लोन की लिस्ट में से Pre Approved Personal Loan का चयन करें।
  • आवश्यक लोन राशि का चयन करें।
  • इसके बाद लोन समयावधि के लिए माह का चयन करें तथा मासिक किस्तों का चयन करें।
  • लोन एप्लीकेशन भरें तथा ऑनलाइन आधार केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में सबमिट कर दें।

यूनियन बैंक द्वारा लोन अप्रूव करने के बाद लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। प्री अप्रूव्ड लोन डिस्बर्शल में तुलनात्मक रूप से कम समय लगता हैं।

प्री अप्रूव्ड लोन क्या होता है?

प्री अप्रूव्ड लोन एक पर्सनल लॉन का प्रकार हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर तथा यूजर प्रोफाइल के आधार पर बैंक द्वारा आपको ऑफर किया जाता हैं।

यूनियन बैंक से कितना लोन मिल सकता है?

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के लिए अधिकतम 15 लाख रुपये का लोन मिल सकता हैं। कुछ जरूरी पात्रता शर्तों को पूर्ण करने पर यूनियन बैंक महिलाओं को 50 लाख रुपये तक का लोन भी उपलब्ध करवाता हैं।

यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, आदि डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment