Tata Capital Personal Loan: टाटा केपिटल दें रहा 5 लाख का लोन, जाने लोन आवेदन की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको Tata Capital Personal Loan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके ज़रिए आप घर बैठे ही मात्र कुछ ही मिनिट में लाखो रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं। टाटा कैपिटल आपको तुरंत 40,000 रुपये से लेकर 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेने की सुविधा प्रदान करता हैं। टाटा कैपिटल लोन लेने की ऑनलाइन प्रोसेस तथा ब्याज दर आदि संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

टाटा कैपिटल लोन

टाटा कैपिटल हमारे देश के सबसे बड़े व्यापार समूह टाटा ग्रूप की एक वित्तीय संस्था हैं। यह एक NBFC (ग़ैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) हैं जिसके माध्यम से हमे वित्तीय क्षेत्र की सभी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। टाटा कैपिटल हमे कम ब्याज पर पर्सनल लोन लेने के लिए कई सारे ऑफर्स देता हैं जिनके माध्यम से हम अपनी विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

वित्तीय संस्थाTata Capital
प्रोडक्टव्यक्तिगत लोन
लोन राशि40,000/- से 35,00,000/- रुपये
लोन टेन्योर6 माह से 84 माह
ब्याज दर10.99% से शुरू
प्रोसेसिंग फीस1% से 3.5% + GST
Tata Capital Personal Loan Details

एसबीआई योनों एप से प्राप्त करें 5 लाख का लोन, SBI Yono Personal Loan घर बैठे करें आवेदन।

विशेषताएं:-

  • कम ब्याज दर:- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर तुलनात्मक रूप से कम हैं यदि आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा हैं तो आप मात्र 10.99% की ब्याज दर से मनचाहा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन राशि:- टाटा कैपिटल हमें वित्तीय आवश्यकता के लिए 40 हज़ार रुपये से लेकर 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफर्स प्रदान करता हैं।
  • पेपरलेस 4 स्टेप प्रोसेस:- Tata Capital Online Personal Loan के ज़रिए आप बिना किसी भौतिक दस्तावेज जमा करवायें केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लो सिबिल स्कोर पर लोन:- टाटा कैपिटल वित्तीय आवश्यकता के लिए ख़राब सिबिल स्कोर पर भी लोन प्रदान करता हैं। (इसके लिए नियम व शर्तें लागू होती हैं)
  • फ्लेक्सिबल लोन टेन्योर:- आप लोन राशि के लिए 6 माह से लेकर 84 माह तक के लिए टेन्योर सेलेक्ट कर सकते हैं।

TATA Capital Loan Flat Rate

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए फ्लैट रेट्स की गणना आप निम्नलिखित फार्मूला से कर सकते है:-

मासिक EMI = (Principal + Total Interest Payable) / Loan tenure (in months)

कुल देय बयाज = (Principal x Personal Loan Rate x Loan Tenure)/100

Reducing Balance Method

EMI= [P x R x (1+R)^N]/[(1+R)^ (N-1)]

P = मूल लोन राशि

N = लोन अवधि (महीनों में)

R = पर्सनल लोन आरओआई तथा ब्याज दर

पात्रता

  • टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आपके पास भारत को नागरिकता होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आपकी किसी स्थाई व्यवसाय या रोजगार से मासिक सैलरी होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए, इससे कम सिबिल स्कोर पर केवल विशेष परिस्थितियों में ही लोन प्रदान किया जाता हैं जिसके लिए नियम व शर्तें लागू होती हैं।
  • लोन आवेदक व्यक्ति के पास लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज पूर्ण होने चाहिए।
  • कम राशि के लोन के लिए किसी कोलेट्रल या गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं लेकिन अधिक लोन राशि के लिए आपके पास कोई गारेंटर होना अनिवार्य हैं।

Tata Capital Personal Loan Online Apply

Tata Capital Personal Loan Online Apply
Tata Capital Personal Loan Online Apply
  • टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट tatacapital.com/ पर जायें।
  • यहाँ लोन के सेक्शन में से टाटा कैपिटल पर्सनल लोन का चयन करें।
  • यदि आप पहले से ही टाटा कैपिटल के कस्टमर हैं तो दिए गए तीन विकल्पों में से Existing Customer का चयन करें। लेकिन
  • यदि आप टाटा कैपिटल के लिए नए कस्टमर हैं तो New Customer का चयन करें।
  • अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Click to Proceed का चयन करें।
  • टाटा कैपिटल द्वारा दी जाने वाली लोन जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा लोन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन ओपन करें।
  • अब ऐप्लिकेशन को भरें तथा जरूरी दस्तावेजों के साथ अपलोड कर दें।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment