नमस्कार दोस्तों! क्या आपको भी SBI Bank Loan Form भरने में परेशानी होती हैं? आज इस लेख में हम आपको एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए लोन आवेदन कैसे भरा जाता हैं कि सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। लेख में आपको फॉर्म की सभी स्टेप्स में क्या-क्या डिटेल भरनी होती हैं तथा इसके साथ कोन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं के बारे में जानकारी दी जाएगी अतः आपसे निवेदन हैं की अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
बैंक लोन फॉर्म क्या हैं?
किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए हमें बैंक द्वारा एक आवेदन पत्र दिया जाता हैं जिसमें माँगी गई जानकारी को हमें स्पष्ट रूप से दर्ज करना होता हैं। यह बैंक लोन फॉर्म लोन लेने वाले ग्राहक की सम्पूर्ण जानकारी को समाहित रखता हैं। आजकल सभी बैंक तथा ग़ैर बैंकिंग संस्थाएं हमें ऑनलाइन लोन लेने के लिए ऑनलाइन ही बैंक लोन फॉर्म उपलब्ध करवाती हैं जिसे हम मात्र कुछ ही मिनट में भर सकते हैं।
SBI Bank Loan Application Form
एसबीआई बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए हम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से लोन आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। ऑफलाइन लोन आवेदन के लिए आप फॉर्म की कॉपी एसबीआई बैंक की वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक यहाँ दिया गया हैं:-
SBI Bank Loan Form कैसे भरें?
- SECTION-A PERSONAL & KYC DETAILS
- यह एसबीआई बैंक लोन फॉर्म का पहला चरण है इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, स्थाई पता तथा आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी लिखनी होती हैं।
- यहाँ आपको Residential Address लिखना हैं जिसमें एड्रेस, जिला, पिन कोड आदि जानकारी एकदम सही लिखनी होती हैं।
- अब आपको Permanent Address दर्ज करना हैं। अगर आपका परमानेंट एड्रेस और रेजिडेंशियल एड्रेस समान हैं तो इसके लिए Same As Residential के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- SECTION-B EMPLOYMENT & INCOME DETAILS
- यह दूसरा सेक्शन हैं जिसमें आपको अपने नौकरी तथा व्यवसाय की जानकारी देनी होती हैं।
- इसमें आपको Organization Type को चयन करना हैं जिसके लिए विकल्प दिए गए होते हैं।
- Public Sector Unit,MNC Unlisted Private Company, Central/State Government, Listed Private Company तथा Others में से आप संबंधित विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- Income / Financial Details
- इस सेक्शन में आपसे आर्थिक स्थिति तथा मासिक आय की जानकारी मांगी जाती हैं।
- आप सही मासिक आय दर्ज करें तथा इसके साथ वर्तमान में आप जिस संस्था में कार्य कर रहे हैं उसके मासिक सैलरी स्लिप तथा मांगे गए अन्य दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- SECTION-C LOAN DETAILS
- इस सेक्शन में आप जिस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं वह तथा लोन लेने का कारण दर्ज करें।
- इसी सेक्शन में आपको लोन के लिए राशि तथा अवधि का चयन करना होता हैं।
- SECTION-D INSURANCE
- इसमें आपको अपने लाइफ इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती हैं कुछ बैंको के लिए यह विकल्प वैकल्पिक विषय होता हैं।
- यदि आप पर्सनल लोन के लिय आवेदन कर रहे हैं तो इस विकल्प को भरना आपके लिए वैकल्पिक हैं लेकिन यदि आप सुरक्षित श्रेणी के किसी भी लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इस विकल्प का भरा जाना अनिवार्य हैं।
- SECTION-E DECLARATION:-
- यह एक Self Declaration फॉर्म जिसमें SBI बैंक से लिए जा रहे लोन के लिए निर्धारित नियम व शर्त्तों को ग्राहक द्वारा पालन करने की शपत ली जाती हैं आपको संबंधित विकल्प के टिक करके अपने हस्ताक्षर करने होते हैं।
एसबीआई बैंक लोन एप्लीकेशन फॉर्म के अंत में ACKLEDGEMENT RECIEPT होती हैं जिसमे ग्राहक द्वारा किए गए लोन आवेदन के सीरियल नंबर तथा अन्य जरूरी जानकारी शोर्ट फॉर्म में होती हैं जो भविष्य में संबंधित लोन की फाइल खोलने के काम में लिए जाते हैं।
SBI Bank Loan Form Documents
एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए लोन आवेदन पत्र के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होती हैं:-
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड
- एम्प्लॉयमेंट/ बिज़नेस प्रूफ
- रेजिडेंशियल प्रूफ
- इंश्योरेंस (ऑप्शनल)
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
बैंक में लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र में आपको सभी सेक्शन में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना हैं तथा इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करने हैं।