Poultry Farm Loan: मुर्गी पालन के लिए मिलेगा लाखो का लोन, जाने लोन लेने की सम्पूर्ण जानकारी

पोल्ट्री फ़ार्म या मुर्गी पालन हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य व्यवसायों में से एक हैं। सरकार द्वारा तथा विभिन्न बैंकों द्वारा इसके लिए कई लोन योजनाओं का संचालन किया जाता हैं। इस लोन योजनाओं के माध्यम से आप पोल्ट्री फ़ार्म खोलने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसी विषय पर आज हम आपको Poultry Farm Loan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

पोल्ट्री फ़ार्म लोन

मुर्गी पालन के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा आवश्यक धनराशि का लोन उपलब्ध करवाया जाता हैं। यह एक प्रकार का व्यावसायिक ऋण हैं। पोल्ट्री फ़ार्म लोन के लिए एक निश्चित धनराशि का लोन लेने के लिए किसी प्रकार के कोलेट्रल की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसके लिए आपको ज़मीन, घर या अन्य कोई संपत्ति बैंक के पास गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

लेकिन निश्चित धनराशि सीमा से अधिक का लोन लेने के लिए आपको कोलेट्रल के रूप में संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत होती हैं। लेख में आगे आपको विभिन्न बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे Poultry Farm Loan की जानकारी दी जा रही हैं।

Poultry Farm Loan Interest Rate

BankInterest Rate
SBI Poultry Loan11.25% p.a.
PNB Poultry Loan10.75% – 18%
Federal Bank Poultry Loan11% p.a. से शुरू
Bank of India Poultry Loan11% p.a. से शुरू
Canara Bank Poultry Loan11% p.a. से शुरू
Bank of Baroda Poultry Loan9.80%-10.70%
Poultry Farm Loan Interest Rate

पोल्ट्री फ़ार्म लोन के लिए सभी बैंक द्वारा दिए ब्याज दर का निर्धारण लोन आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल के अनुसार किया जाता हैं। सही प्रोफाइल जिसका क्रेडिट तथा सिबिल स्कोर उच्च हो उसे पॉल्ट्री फ़ार्म लोन न्यूनतम ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जाता हैं। कोलेट्रल फ्री तथा कोलेट्रल सहित लोन के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती हैं। इसका निर्धारण लोन राशि के आधार पर भी किया जा सकता हैं। उच्च राशि के लोन पर सामान्यतः कम ब्याज दर लगाई जाती हैं।

पोल्ट्री फ़ार्म लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • स्पष्ट जानकारी के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ पोल्ट्री फ़ार्म लोन आवेदन पत्र
  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण
  • पोल्ट्री फ़ार्म खोलने के लिए जारी प्रमाण पत्र
  • व्यावसायिक पैन कार्ड
  • पॉल्ट्री फ़ार्म का बिज़नेस परमिट
  • एनिमल केयर स्टैंडर्ड का परमिट
  • पोल्ट्री फ़ार्म के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने का इनवॉइस/बिल/रशीद
  • पोल्ट्री फ़ार्म खोलने का प्रमाण
  • भूमि के दस्तावेज
  • इंश्योरेंस
  • बैंक द्वारा मांगे गए अन्य सभी जरूरी दस्तावेज

पात्रता

  • आप जिस क्षेत्र में पोल्ट्री फ़ार्म शुरू करना चाहते हैं उस क्षेत्र के मूल निवासी होने चाहये।
  • लोन के लिये आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • लोन के लिए आपके पास व्यवसाय क्षेत्र के लिए जमनीं का स्वामित्व होना चाहिए।
  • आपके पास पोल्ट्री फ़ार्म के लिए निर्धारित योजना होनी चाहिए।
  • पोल्ट्री फ़ार्म के लिए आवश्यक सभी प्रकार के परमिट होने चाहिए।

Poultry Farm Loan Apply

  • सबसे पहले पोल्ट्री फ़ार्म में लिए सभी परमिट तथा दस्तावेजों की एक फाइल बना लें जिनमे ओरिजिनल तथा फोटो कॉपी दोनों हों।
  • अब बैंक की आधिकारिक शाखा में जाएँ।
  • बैंक अधिकारी से पोल्ट्री फ़ार्म के लिए वर्तमान जानकारी प्राप्त करें। आप संबंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब Poultry Farm Loan Application पत्र प्राप्त करें।
  • इस फ़ार्म को ध्यानपूर्वक भरें तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी अटैच करें।
  • यह फ़ार्म बैंक आधिकारिक के पास जमा करवा दें।
  • दस्तावेजों के आधार पर पात्र पाएं जाने पर बैंक अधिकारी द्वारा आपके पोल्ट्री फ़ार्म व्यवसाय के कार्यस्थल की जांच की जाएगी।
  • भौतिक जांच निर्धारित रूप से संपन्न हो जानें के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के 7 से 14 दिन के मध्य आपको लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

पोल्ट्री फार्म पर कितना लोन मिल सकता है?

पोल्ट्री फ़ार्म पर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता हैं।

5000 मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा?

5000 मुर्गियों के लिए पोल्ट्री फ़ार्म बनाने में लगभग 7 से 8 लाख रुपये का खर्चा आयेगा।

मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार का लोन क्या है?

मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार की तरुण मुद्रा लोन योजना से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता हैं।

पोल्ट्री फार्म खोलने में कितना खर्च आएगा?

पोल्ट्री फ़ार्म खोलने में लगभग 5 लाख रुपये का खर्चा आता हैं।

पोल्ट्री फार्म के लिए कौन सा लोन सबसे अच्छा है?

पोल्ट्री फ़ार्म खोलने के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत SBI बैंक से लोन लेना सबसे अच्छा हैं जिसकी ब्याज दर 11.25% सालाना से शुरू होती हैं।

पोल्ट्री फार्म गांव से कितनी दूरी पर होना चाहिए?

पोल्ट्री फ़ार्म गाँव से लगभग 1 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर होना चाहिए।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment