Post Office Loan Scheme: पोस्ट ऑफिस से ले पाएंगे बहुत काम ब्याज पर लोन, पूरी जानकारी

आज के समय में हमें कभी भी ऋण की आवश्यकता हो सकती है, ऐसी स्थिति में हमें कई बार अधिक ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता है जिससे हमें आर्थिक नुकसान होता है। इस समस्या के समाधान के लिए आज हम आपको एक नई स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस लोन स्कीम। जी हाँ! आप लोगों ने बिल्कुल सही सुना है अब आप पोस्ट ऑफिस बैंक से भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस से ऋण प्राप्त करने की सम्पूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में उपलब्ध है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस लोन स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

पोस्ट ऑफिस लोन स्कीम

पोस्ट ऑफिस हमारे द्वारा करवाये गए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रेकरिंग डिपॉजिट(RD) पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाता है। यदि आपका भी पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिये आपका पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट के साथ FD या EPF खाता भी होना अनिवार्य है। पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा इस ऋण के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कॉलेटरल अर्थात कोई भी वस्तु या संपत्ति से संबंधित दस्तावेज गिरवी नहीं रखवाया जाता है।

पोस्ट ऑफिस बैंक आपको आपकी FD या EPF के आधार पर ऋण प्रदान करता है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस बैंक की ऋण स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

आवश्यक दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस बैंक लोन स्कीम में आवेदन करने के लिये आपको आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस बैंक के सेविंग अकाउंट की पासबुक, आपकी FD या EPF अकाउंट की पासबुक, आपके रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा दस्तावेजों में जुड़े हुए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

पोस्ट ऑफिस ऋण हेतु आवश्यक योग्यताएं

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दे इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता होना अनिवार्य है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस बैंक आपकी FD या EPF पर ऋण उपलब्ध करवाता है, इसलिए आपका पोस्ट ऑफिस बैंक खाते के साथ FD या EPF खाता भी होना चाहिए। आवेदन करते समय आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा आपके आधार कार्ड तथा दस्तावेजों में मोबाइल नंबर का जुड़ा हुआ होना चाहिए।

Post Office Loan Scheme Interest Rate

पोस्ट ऑफिस हमारे द्वारा करवाई गई FD या EPF पर 10% की इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है तथा पोस्ट ऑफिस हमारे द्वारा करवाई गई इसी FD या EPF के अनुसार ही हमें ऋण प्रदान करता है। पोस्ट ऑफिस बैंक हमारे द्वारा लिए गए ऋण पर 1% की ब्याज दर लेता है।

परन्तु FD या EPF अकाउंट पर ऋण लेने के कारण पोस्ट ऑफिस बैंक हमें हमारे द्वारा करवाई गई FD या EPF अकाउंट पर मिलने वाली 10% ब्याज दर प्रोवाइड नहीं करता है। इस प्रकार पोस्ट ऑफिस बैंक से लोन लेने पर हमें 11% की ब्याज दर के अनुसार ऋण राशि चुकानी पड़ती है।

किसी भी Bank Se Loan Kaise Len लोन लेने की सम्पूर्ण जानकारी।

पोस्ट ऑफिस लोन आवेदन प्रक्रिया

  • पोस्ट ऑफिस बैंक से लोन लेने के लिये आपकों सबसे पहले जिस पोस्ट ऑफिस में आपका बैंक अकाउंट है उस डाक घर में जाना है।
  • पोस्ट ऑफिस से आपको FD या EPF के लिए ऋण आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को इस आवेदन फार्म के साथ संलग्न करें।
  • अंत में इस आवेदन फॉर्म को पोस्ट ऑफिस बैंक अधिकारी या ऑफिस कर्मचारी के पास जमा करवा दे।
  • बैंक अधिकारियों द्वारा आपकी पात्रता तथा दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • पात्र पाये जाने पर आपका ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा तथा ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

उपरोक्त प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बहुत ही आसानी से पोस्ट ऑफिस में बैंक में ऋण आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट की अधिकारी वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आप इस ऋण योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या पोस्ट ऑफिस में लोन मिल सकता है?

हाँ, आप पोस्ट ऑफिस बैंक से भी ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। इस बैंक से आप अधिकतम 60 महीने तक की अवधि के लिए सुरक्षित व असुरक्षित दोनों प्रकार के ऋण प्राप्त कर सकते है।

पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

अधिकांश बैंक 10.25% से 24 % तक की ब्याज दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाते है। आप इनकी ब्याज दर की जानकारी संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था से प्राप्त कर सकते है।

क्या हम पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन ले सकते हैं?

हाँ, आप पोस्ट ऑफिस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन ले सकते है। पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

पोस्ट बैंक से उधार कैसे लें?

आप पोस्ट ऑफिस बैंक से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर रीकरिंग डिपॉजिट पर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

क्या इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लोन दे सकता है?

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अपने सभी ग्राहकों को ऋण की राशि उपलब्ध करवाता है। यदि आपका भी बैंक खाता पोस्ट पेमेंट बैंक में है तो आप इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment