आज के समय में हमे कभी-भी किसी भी समय ऋण की आवश्यकता पड़ सकती है, सामान्यतः हम बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है, परन्तु कई बार कम सिबील स्कोर होने के कारण हमे ऋण नहीं मिल पाता है। आज हम आपकों खराब सिबील स्कोर पर भी ऋण लेने की जानकारी प्रदान करने जा रहे है, आज हम आपकों बताएंगे की किस प्रकार आप कम सिबील स्कोर पर भी ऋण प्राप्त कर सकते है।
यदि आपका भी सिबील स्कोर खराब है और आप ऋण प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढे।
खराब सिबील स्कोर पर पर्सनल ऋण
यदि हम पर्सनल ऋण के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए सिबील स्कोर का अच्छा होना आवश्यक है। यदि हम पर्सनल ऋण के लिये आवेदन करते है तो इसमें हमे किसी भी प्रकार की वस्तु गिरवी नहीं रखनी पड़ती। इस प्रकार के ऋण में बैंकों को अधिक जोखिम होता है जिसके कारण बैंक ऋण देने से पूर्व हमारा सिबील स्कोर अवश्य चेक करते है।
हमारा सिबील स्कोर अच्छा होने के कारण हमें आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता है परन्तु यदि हमारा सिबील स्कोर खराब हो तो इस परिस्थिति में हमें ऋण राशि नहीं मिल पाती है। कम सिबील स्कोर होने के कारण बैंक या वित्तीय संस्थान ऋण राशि देने से मना कर देते है और हम ऋण लेने में असमर्थ हो जाते है।
खराब सिबील स्कोर के कारण
यदि आपका भी सिबील स्कोर खराब है तो इसके कई कारण हो सकते है। खराब सिबील स्कोर के कुछ मुख्य कारण निम्न है-
क्रेडिट कार्ड व ईएमआई :- समय पर आपके क्रेडिट कार्ड या ईएमआई का भुगतान नहीं करने के कारण बैंक या वित्तीय संस्थान इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान कर देते है। क्रेडिट ब्यूरो द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने के कारण आपका सिबील स्कोर कम कर दिया जाता है।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन :- यदि आप बहुत ही कम समय में अधिक ऋण आवेदन करते है तो उस समय ऋण देने से पूर्व बैंक या वित्तीय संस्थानों द्वारा आपके सिबील स्कोर की जाँच की जाती है। यह जाँच हार्ड इन्क्वायरी कहलाती है, बार-बार हार्ड इन्क्वायरी के कारण क्रेडिट ब्यूरो द्वारा आपका सिबील स्कोर कम कर दिया जाता है।
सिबील स्कोर चेक :- यदि आप समय पर अपना सिबील स्कोर चेक नहीं करते है तो बैंक या क्रेडिट ब्यूरो की गलती के कारण आपका सिबील स्कोर कम हो जाता है। यदि आपकों यह जानकारी प्राप्त होती है तो आप इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को देकर अपने सिबील स्कोर को सही करवा सकते है।
अनसिक्योर्ड़ ऋण :- यदि आप बार-बार अनसिक्योर्ड़ ऋण आवेदन करते है तो इसके कारण आपका सिबील स्कोर अच्छा नहीं होता है। अनसिक्योर्ड़ ऋण में अधिक जोखिम होने के कारण इससे आपका सिबील स्कोर अच्छा नहीं हो पता है इसलिए आपकों सिक्योर्ड़ लोन भी लेने चाहिए जैसे की कार लोन, होम लोन या फिर अन्य सिक्योर्ड़ लोन।
फोन पे से लोन लेने की सबसे आसान प्रक्रिया, Phone Pe Se Loan Kaise Le ऐसे करे आवेदन।
Low Cibil Score Loan Apply
यदि आपका भी सिबील स्कोर खराब है और फिर भी यदि आप ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो निम्न प्रक्रियाओं के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है-
NBFC या अन्य डिजिटल ऋण :- यदि आपका भी सिबील स्कोर खराब है और आप ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप NBFC या फिर अन्य डिजिटल वित्तीय संस्थानों से ऋण आवेदन कर देते है। वित्तीय संस्थान हमें कम सिबील स्कोर पर भी हमें ऋण प्रदान कर देते है परन्तु इस प्रकार का ऋण हमे अधिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
सह आवेदक ऋण :- कम सिबील स्कोर पर आप अपने परिवार के किसी सदस्य की सहभागिता के साथ ऋण आवेदन कर सकते है। सह आवेदक ऋण में यदि आप ऋण राशि जमा नहीं करवाते है तो आपके परिवार का सहभागी सदस्य उस ऋण को जमा करने के लिए बाध्य होगा।
कम सिबील स्कोर पर भी आप उपरोक्त माध्यमों से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
आप सिबील स्कोर की आधिकारीक वेबसाइट www.cibil.com पर जाकर आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है।