PM Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में मिलेगा 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें प्राप्त

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 8 अप्रैल 2015 को प्रारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, गैर सरकारी व्यवसाय व गैर कृषि कार्यों के लिए 10 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए ऋण आवेदक को किसी भी प्रकार के कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें सरकार बिना किसी कॉलेटरल के ऋण राशि उपलब्ध करवाती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की संपूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

केंद्र सरकार द्वारा व्यवसाय को बढ़ावा देने व उनके विकास के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत अधिकतम 5 वर्ष के लिए 10 लाख रुपए तक की ऋण राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तीन प्रकार के ऋण दिए जाते हैं जो निम्न है-

  • शिशु मुद्रा लोन
  • किशोर मुद्रा लोन
  • तरुण मुद्रा लोन

शिशु मुद्रा लोन

इस योजना के अंतर्गत हमें 50 हजार रुपए तक की राशि बिना किसी कॉलेटरल के आसानी से मिल जाती है। आप अपने व्यवसाय को प्रारंभ करने या फिर अपने पहले से ही चल रहे छोटे व्यवसाय का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन कर सकते है। इसमें आपको 60 माह के लिए ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है। शिशु मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नवीन व्यवसाय प्रारंभ करने या फिर छोटे व्यवसाय के विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किशोर मुद्रा लोन

किशोर मुद्रा लोन योजना में मध्यम वर्ग के व्यवसायों के विस्तार के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की राशि बिना किसी कॉलेटरल के 5 वर्ष तक उपलब्ध करवाई जाती है। आप अपने व्यवसाय विस्तार के लिए किशोर मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

तरुण मुद्रा लोन

तरुण मुद्रा लोन योजना अंतर्गत बड़े व्यवसाय या उद्यमियों को उनके व्यवसाय विस्तार के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। आप भी अपने व्यवसाय के और अधिक विस्तार के लिये सरकार द्वारा संचालित तरुण मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन कर बिना किसी कॉलेटरल के ऋण प्राप्त कर सकते है।

सरकार द्वारा दिए जाने वाले इन सभी ऋणों पर सरकार द्वारा सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। आप सभी इनमे से किसी भी मुद्रा लोन में आवश्यकतानुसार आवेदन कर वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त सकते है।

पीएम मुद्रा लोन ब्याज दर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अनेक बैंक हमे ऋण प्रदान करते हैं। इन सभी बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 10 से 12% की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है। ब्याज दर ऋण राशि के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन के लिये आपकों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा इमैल आइडी

सभी सरकारी लोन योजनाओं की जानकारी Sarkari Loan Yojana से ऐसे प्राप्त करें लोन।

आप भी नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया की सहायता से आवेदन कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया का क्रमबद्ध अनुसरण करे।

PM Mudra Loan Yojana Apply

  • सबसे पहले बैंक या निजी संस्थान जहाँ से आप ऋण प्राप्त करना चाहते है वहाँ पर जाए।
  • अब वाहन के ऋण अधिकारी से बात करके पीएम मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे तथा इसके आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को इसके साथ सलग्न करे।
  • अब पीएम मुद्रा लोन योजना के इस आवेदन फॉर्म को इससे संबंधित ऋण अधिकारी के पास जमा कर देवें।
  • ऋण अधिकारी द्वारा आपके समस्त दस्तावेजों की जाँच करने के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकृत किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म स्वीकृत होते ही ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

आप भी ऊपर दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते है तथा ऋण प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आधिकारीक वेबसाइट लिंक www.mudra.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे मिलता है?

आप सभी आवेदक किसी भी बैंक से इस योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन कर व्यवसाय हेतु ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं 2024?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त करने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर इस योजना में आवेदन करना होगा।

मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सरकार द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है, परन्तु इसकी ब्याज दर बैंकों के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसलिए बैंक डावर निर्धारित ब्याज दर के आधार पर ही आपको ब्याज देना होगा।

2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम क्या है?

सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने व स्वरोजगार की स्थापना करने के लिए मुद्रा लोन योजना की शूररूआत की है।

10 लाख के लिए पीएम लोन स्कीम क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत बिना कॉलेटरल के 10 लाखतक की ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

मुद्रा लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

मुद्रा लोन योजना सरकार द्वारा संचालित योजना है जिसमें देश के सभी सरकारी व प्राइवेटबैंक ऋण राशि उपलब्ध करवा रहे है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment