आज के समय में बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा हमें कई प्रकार के ऋण प्रदान किए जाते हैं जिनमें कृषि, शिक्षा, व्यवसाय, पशुपालन आदि सम्मिलित है। परन्तु क्या आपको पता है कि बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थान हमें हमारे पर्सनल कार्यों के लिये व्यक्तिगत ऋण भी प्रदान करते है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की पर्सनल लोन कैसे लें तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
व्यक्तिगत ऋण
किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान द्वारा हमारे निजी कार्यों के लिए दिया जाने वाला ऋण पर्सनल लोन कि श्रेणी में आता है। यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड (असुरक्षित) लोन है जिसमें हमें ऋण प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का कॉलेटरल अर्थात कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
पर्सनल लोन असुरक्षित लोन होने के कारण हमें यह लोन सुरक्षित लोन की अपेक्षा अधिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस प्रकार के ऋण में बैंक या फिर ऋण उपलब्ध करवाने वाली वित्तीय संस्थान को अधिक जोखिम की संभावना होती है, इस कारण यह हमें अधिक ब्याज दर पर पर्सनल ऋण उपलब्ध करवाते हैं। पर्सनल ऋण सामान्यतः 10.49% की ब्याज दर पर मिल जाता है। हालांकि कुछ वित्तीय संस्थान या बैंक हमें इससे कम ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन उपलब्ध करवा सकते हैं।
Personal Loan Rate Of Interest
Bank | Rate of Interest |
---|---|
Kotak Mahindra Bank | 10.99% से 36% |
HDFC Bank | 10.50% से 24% |
ICICI Bank | 10.65% से 16% |
Tata Capital | 10.99% से 35% |
Axis Bank | 10.49% से 22% |
IDFC First Bank | 10.75% से 36% |
IndusInd Bank | 10.49% से 26% |
Yes Bank | 10.99% से 20% |
Federal Bank | 11.49% से 17.99% |
हमारे द्वारा ऊपर सारणी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण बैंकों की पर्सनल लोन की ब्याज दर दी गई है।
पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी किसी बैंक या निजी वित्तीय संस्थान से हो पर्सनल ऋण लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक खाता पासबुक, खाली चेक, पिछले 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि की आवश्यकता होती है।
इन सभी के अलावा व्यक्तिगत ऋण में हमें अपने व्यवसाय या नौकरी की जानकारी के लिए आवश्यक दस्तावेज भी देने पड़ते हैं। इन दस्तावेजों में एम्पलॉय आईडी या सैलरी स्लिप का उपयोग कर सकते हैं। इससे वित्तीय संस्थान को हमें ऋण प्रदान करने में आसानी होती है। यदि आप भी पर्सनल ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई प्रक्रिया का क्रमबद्ध अनुसरण करे।
पर्सनल लोन अप्लाई
- पर्सनल लोन की आवेदन के लिए सबसे पहले आपको समस्त आवश्यक दस्तावेजों को एक फाइल में एकत्रित कर लेना है।
- अब आप जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं उस शाखा में जाये।
- अब आपको वहां पर ऋण अधिकारी से बात करनी है तथा ऋण से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर लेनी है।
- यदि आप बैंक अधिकारी द्वारा बताई गई ब्याज दर तथा अन्य जानकारी से सहमत है तो आवेदन की आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- अब आपको बैंक ऋण अधिकारी से ऋण आवेदन प्राप्त करके उसमें पूछी गई जानकारी को ऋण अधिकारी की सहायता से भरना है।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को की छाया प्रतिलिपि अर्थात फोटो कॉपी को आवेदन फार्म के साथ सलग्न करें।
- अब इस आवेदन फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दे।
- आवेदन पूर्ण होने के बाद बैंक अधिकारी द्वारा आगे की प्रक्रिया पूर्ण करके ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
- इस आसान सी प्रक्रिया की अनुपालन करके आप अपने निजी कार्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में बैंक व ऋण प्रदान करने वाली वित्तीय संस्थाओं के अलावा अनेक मोबाइल ऐप है जिनकी सहायता से भी आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इन एप्पस की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है।
खुद का बिजनस जमाने के लिए ऐसे प्राप्त करें लोन, सभी सरकारी लोन योजनाएं: Sarkari Loan Yojana
Personal Loan Mobile Applications
- CASHe
- MPokket
- KreditBee
- Navi
- Kissht
- OneScore
- PaySense
- LazyPay
- iMobile Pay
- YONO SBI
- Stashfin – Personal Loan App
- Olyv (SmartCoin) Personal Loan
- NIRA Instant Personal Loan App
उपरोक्त एप्स की सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए पर्सनल ऋण प्राप्त कर सकते है।
-: धन्यवाद :-
पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?
पर्सनल लोन के लिए आपको ऐसी वित्तीय संस्था का चयन करना चाहिए जिसकी ब्याज दर कम हो तथा जिससे आपको आसानी से ऋण राशि मिल जाएं।
ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है?
वर्तमान समय में अधिकतर बैंक व वित्तीय संस्थाएं हमें बहुत ही कम समय में ऋण राशि प्रदान कर देती है, इसलिए आप किसी भई बैंक से ऋण आवेदन कर सकते है।
पर्सनल लोन माफ कैसे होता है?
पर्सनल लोन कभी-भी माफ नहीं होता है। यदि आप इसे जमा नहीं करवाते है तो आपको ऋण डीफाल्टर की श्रेणी में रख दिया जाता है जिसके बाद आपको भविष्य में लोन नहीं मिल पटक है।
गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
कोई इंसान गरीब हो चाहे अमीर यदि उसका सीबील स्कोर अच्छा है तो उसे आसानी से अधिक ऋण राशि मिल जाती है जबकि खराब सीबील स्कोर पर ऋण देने से मना भई किया जा सकता है।
कौन सा ऐप आधार कार्ड पर लोन देता है?
वर्तमान समय में बहुत से ऐसे एप है जो हमें आधार कार्ड की सहायता से आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करवा देते है।
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
यदि आपको पर्सनल ऋण की आवश्यकता है तथा बैंक आपको लोन नहीं दें रहा है तो आप किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।