वर्तमान समय में हमें वित्तीय ज़रूरतों के लिए पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ती रहती हैं। ऐसे में हमारे पास कई विकल्प मौजूद रहते है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से Personal Loan Apply Online की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
पर्सनल लोन क्या हैं?
पर्सनल लोन किसी व्यक्ति द्वारा बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लिया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण हैं जो व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर उसे प्रदान किया जाता हैं। चूँकि पर्सनल लोन के लिए व्यक्ति को मात्र अपनी अपनी व्यक्तिगत पहचान तथा प्रोफाइल की आवश्यकता होती हैं इसी कारण इस लोन को व्यक्तिगत लोन कहते हैं।
पर्सनल लोन के लिए बैंक द्वारा व्यक्ति की किसी भी चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखने की माँग नहीं की जाती हैं इसलिए यह बैंक के लिए एक असुरक्षित श्रेणी का ऋण हैं। असुरक्षित श्रेणी का ऋण होने के कारण लगभग सभी बैंक या वित्तीय संस्थाओं द्वारा पर्सनल लोन पर अन्य प्रकार के लोन की तुलना में अधिक ब्याज दर लगाई जाती हैं।
पर्सनल लोन ब्याज दर
पर्सनल लोन के लिए बैंक या वित्तीय संस्थाओं की ब्याज दर अलग अलग होती हैं। सामान्यतः पर्सनल लोन पर 12% से 18% तक वार्षिक ब्याज दर लगाई जाती हैं। किसी भी संस्था से व्यक्तिगत लोन लेते समय लगाई जाने वाली ब्याज दर निम्नलिखित तथ्यों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं-
- व्यक्तिगत ऋण आवेदक व्यक्ति का सिबिल स्कोर जितना अधिक होता हैं उसके अनुसार ब्याज दर भी निर्धारित रेट में न्यूनतम लगाई जाती हैं।
- कम ब्याज दर के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
- व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल से भी ब्याज दर का निर्धारण किया जाता हैं। बैंक स्टेटमेंट के आधार पर क्रेडिट प्रोफाइल का निर्धारण किया जाता हैं।
- व्यक्ति के नौकरी पैसा के आधार पर, जैसे कुछ वित्तीय संस्थाएँ तथा बैंक वर्तमान तथा रिटायर्ड सैनिकों को लोन की ब्याज दर में विशेष छूट प्रदान करती हैं।
पर्सनल लोन की राशि
सामान्यतः बैंक व्यक्ति को 10 से 15 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं। कुछ बैंक तथा निजी वित्तीय संस्थाएँ इससे भी अधिक राशि का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं लेकिन इसके लिए व्यक्ति की प्रोफाइल सही होना आवश्यक हैं।
उच्च राशि का व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 या इससे अधिक तथा लोन की प्रतिपूर्ति के लिए आय का एक अच्छा स्त्रोत होना ज़रूरी हैं।
किसी भी बैंक या संस्था से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने की आधिकारिक प्रक्रिया लेख में नीचे बताई जा रही हैं-
बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
- सबसे पहले आप जिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- आप बैंक की मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब अपनी Net Banking आईडी से लॉगिन करें।
- अब लोन के सेक्शन में जायें।
- पर्सनल लोन के विकल्प का चयन करें।
- आप जिस प्रकार का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसका चयन करें।
- लोन के लिए आवश्यक धनराशि का चयन करें।
- मासिक किस्तों का चुनाव करके ब्याज दर की गणना करें।
- आगे की प्रक्रिया में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि के साथ माँगे गये सभी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें।
- आपके द्वारा पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
आवेदन पूर्ण होने के बाद बैंक द्वारा आपकी प्रोफाइल की जाँच की जाएगी। इसके पश्चात एक सप्ताह की समयावधि में लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी।
5 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?
5 साल तक 10 लाख के पर्सनल लोन के लिए प्रतिमाह लगभग 20,500/- रुपए की EMI देनी पड़ती हैं।
35000 सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
यदि आपकी मासिक सैलरी 35,000/- रुपए हैं तो आपको 5 से 7 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता हैं।
SBI में पर्सनल लोन की दर क्या है?
एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.45% से लेकर 15.50% तक हैं।
क्या बिना सैलरी के पर्सनल लोन मिल सकता है?
यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक हैं तो बिना इनकम प्रूफ के भी आपको 50 हज़ार से 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता हैं।
पर्सनल लोन लेने में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
पर्सनल लोन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण, बैंक की पासबुक, आय प्रमाण पत्र तथा 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती हैं।