Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply: गाय-भैंस पर मिल रहा FREE में 5 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन, तुरंत होगा लोन APPROVED

किसानों तथा पशुपालकों के लिए विभिन्न सरकारी व प्राइवेट बैंकों द्वारा Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply शुरू की गई हैं। यह दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देनें हेतु जारी योजना हैं जिसमें डेयरी उद्यम हेतु 50,000/- रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता हैं। इच्छुक किसान इसका लाभ लेकर अपने पशुपालन व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं।

पशुपालन लोन क्या हैं

सरकार, राजकीय बैंक तथा निजी बैंकों द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देनें के लिए पशुपालन लोन योजना शुरू की गई हैं। यह योजना किसानों तथा पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन वाले पशु ख़रीदने के लिए 5 लाख रुपय तक का लोन लेने की सुविधा देती हैं। योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के पशु ख़रीदने के लिए लोन लिया जा सकता हैं-

पशुपालन लोन योजना में सूचीबद्ध पशु:-

  1. गाय 🐄
  2. भेंस 🐃
  3. बकरी 🐐
  4. भेड़ 🐏
  5. अन्य सभी पालतू दुधारू पशु

Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply की मुख्य विशेषताएँ

विषयविवरण
लोन राशि✅ 50,000/- रुपये से 5 लाख रुपये तक
ब्याज दर (Interest Rate)4% से 14% वार्षिक
सब्सिडी (Subsidy)National Bank for Agriculture and Rural Development के माध्यम से पत्र पशुपालकों को 20% से 35% तक की सब्सिडी
लोन अवधि1 से 5 वर्ष तक
लोन के लिए गारंटरपशुपालन लोन में 1.5 लाख रुपये तक के लोन हेतु गारंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
(यह संबंधित बैंक की पालिसी पर निर्भर करता हैं।)
नाबार्ड ऑफिसियल वेबसाइटwww.nabard.org
Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply की मुख्य विशेषताएँ

पशुपालन लोन के लिए योजनाएं (Dairy Loan Schemes)

पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए आप सरकार तथा बैंक द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। यह योजनाएं निम्न हैं-

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Scheme)
  2. Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
  3. नाबार्ड लोन
  4. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

पशुपालन लोन के लिए पात्रता (Eligibility for Pashupalan Loan Scheme)

  1. आवेदक प्रोफाइल:- किसान/ पशुपालक भारत का मूल निवासी होना चाहिए जिसके पास पशुपालन तथा डेयरी व्यवसाय हेतु स्वयं की भूमि हो।
  2. आयु सीमा:- पशुपालन लोन के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  3. सिबिल:- पशुपालन लोन के लिए आवेदक व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।
  4. बिज़नेस प्लान:- व्यक्ति के पास Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply के लिए एक सटीक व्यवसाय रणनीति तैयार होनी चाहिए जिसके लिए सभी प्रकार की पूर्व तैयारियाँ की जा चुकी हों।

Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • किसान/पशुपालक की पहचान:- आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट
  • निवास:- मूल निवास पहचान पत्र, बिजली का बिल
  • बैंक से संबंधित:- बैंक की पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड
  • व्यवसाय:- पशुपालन व्यवसाय के लिए खरीदे जाने वाले पशुधन का विवरण

पशुपालन के लिए आवेदन कैसे करें How to Apply for Pashupalan Dairy Loan Scheme

How to Apply for Pashupalan Dairy Loan Scheme
How to Apply for Pashupalan Dairy Loan Scheme
  • सरकारी योजना के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन
    • PM Mudra
    • PMEGP
    • NABARD
  • बैंक से Dairy लोन के लिए आवेदन
  • KCC कार्ड 💳 के माध्यम से आवेदन

बैंक से पशुपालन लोन आवेदन की प्रक्रिया (Pshupalan Loan Apply Process From Bank)

Pshupalan Loan Apply Process From Bank
Pshupalan Loan Apply Process From Bank
  • Step 1 Branch Visit:- आप जिस बैंक से पशुपालन लोन लेना चाहते हैं उसकी शाखा में विजिट करें तथा लोन से संबंधित जानकारी पता करें।
  • Step 2 Loan Application:- पशुपालन लोन के लिए Application Form (आवेदन पत्र) प्राप्त करें तथा उसमें मांगी गई जानकारी भरें। आवेदन पत्र में निम्न विषयों से संबंधित जानकारी पूछी जा सकती हैं-
    • आवेदक की व्यक्तिगत पहचान जानकारी
    • कार्यस्थान की जानकारी
    • लोन राशि
    • पशुधन का विवरण
    • आय का स्रोत
  • Step 3 Documentation:- आवेदन पत्र के साथ पशुपालन लोन के जरूरी सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाएँ तथा बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें।
  • Step 4 Verification:- बैंक द्वारा आपके कार्यस्थल तथा अन्य सभी चीजों की जांच के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा तथा लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply Process पशुपालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • PM Mudra Loan:- आप पीएम मुद्रा लोन के माध्यम से आप पशुपालन व्यवसाय के लिए संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आप नाबार्ड वेबसाइट के माध्यम से ही इस प्रकार के लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP) के अंतर्गत आप व्यावसायिक लोन में Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

आप अपने नजदीकी ई मित्र कियोस्क के माध्यम से भी Pashupalan Dairy Loan Yojana Apply के लिए अनोइन आवेदन करवा सकते हैं।

पशुपालन लोन में कितनी सब्सिडी मिलती है?

पशुपालन लोन पर 25 से 35% तक की सब्सिडी राशि दी जाती हैं।

5 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?

5 भैंस पर लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये तक का पशुपालन लोन लिया जा सकता हैं।

गाय और भैंस खरीदने के लिए सरकार से कौन सा लोन मिल सकता है?

गाय भैंस खरीदने के लिए आप पीएम मुद्रा, PMEGP या नाबार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment