Mukhyamantri Mangala Pashu Bima Yojana: सरकार ने शुरू की नई योजना , पशुपालकों को मिलेगा योजना का लाभ, जाने योजना की सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार साथियों! सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए एक बहुत ही अच्छी व लाभकारी योजना की घोषणा की गई है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2024-25 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना की घोषणा की है जिसमें सभी पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए 5 लाख का मुफ़्त बीमा प्रदान का वादा किया है।

सीएम मंगला पशु बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करके इसकी बीमा राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मंगला पशु बीमा योजना

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष 8 जुलाई 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था तथा इसके बाद 10 जुलाई 2024 को बजट की घोषणा की गई। 2024 के इसी बजट में सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना की भी घोषणा की है। सरकार ने पूर्व सरकार की कामधेनु बीमा योजना जिसमें सरकार ने प्रति पशु 40 हजार रुपये की घोषणा की थी को आगे बढ़ाते हुए इस योजना को शुरू किया है।

राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणाके दौरान सदन में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की। दिया कुमारी ने इस योजना में दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपये तथा ऊट के लिए 1 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की है। सीएम मंगला पशु बीमा योजना से पशुपालकों को बहुत ही अधिक लाभ होगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पशु बीमा योजना के माध्यम से ऊंट संरक्षण व विकास के मिशन पर भी जोर दिया है। सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024 को भी लागू करने की बात कही है।

इन पशुओं का होगा बीमा

सरकार ने पशुपालकों के हितों का ध्यान रखते हुए दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को भी मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में सम्मिलित किया गया है। इस योजना में सरकार ने 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं का बीमा करने का उद्देश्य निर्धारित किया है। इस योजना में दुधारू गाय या भैंस के लिए 5-5 लाख पशुओं का बीमा करना निर्धारित किया गया है।

फोन पे दें रहा 5 लाख तक का लोन, Phone Pe Loan Apply जाने ऋण आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया।

सरकार ने इस योजना के प्रथम चरण में 5-5 लाख भेड़-बकरी तथा 1 लाख ऊंटों का बीमा करने का उद्देश्य रखा है। जहरीली घास या पदार्थ कहा जाने पर इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

पात्रता मापदंड

  • यह एक राज्य प्रायोजित योजना है इसलिए इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासियों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका पशुपालक या किसान होना आवश्यक है।
  • इस योजना में देशी नस्ल की दुधारू गयो का ही बीमा किया जाएगा।
  • इस योजना में प्रति परिवार अधिकतम 2-2 दुधारू पशुओं का ही बीमा किया जाएगा।

उपरोक्त पात्रताओं के आधार पर ही नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना में आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। इस योजना में आवेदन करने हेतु आपको आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मूल निवास, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाईल नंबर तथा इमैल आईडी आदि की आवश्यकता होगी।

Mukhyamantri Mangala Pashu Bima Yojana Form PDF

योजना का नाममुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2024
राज्य का नामराजस्थान
इनके द्वारा घोषणा की गईराज्य की ऊपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिव्या कुमारी जी द्वारा
कब घोषणा की गई10 जुलाई 2024 को
उदेश्यपशुपालकों को उनके पशुओं का बिमा उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के किसान व पशुपालक
लाभदुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए व ऊंट,भेड़ बकरी का1 लाख का बिमा मिलेगा 
योजना का बजट400 करोड़ रुपए
Mukhyamantri Mangala Pashu Bima Yojana Form PDF

पशु बीमा योजना आवेदन

राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस बीमा योजना की घोषणा ही की गई है परन्तु जल्द ही विभाग द्वारा इसकी आधिकारीक अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी जिसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर पायेंगे। पशु बीमा योजना तथा ऐसी ही अन्य बीमा व लोन योजनाओं की जानकारी आप हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से प्राप्त कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment