नमस्कार साथियों! जैसा की हम सबही जानते ही है की लोन आवेदन करने के लिए हमारा सिबील स्कोर अच्छा होना आवश्यक है। परन्तु कई बार कुछ कारणवर्ष सिबील स्कोर खराब हो जाता है। सिबील स्कोर खराब होने या कम होने पर हमें लोन मिलने की संभावनाएं भी कम हो जाती है, परन्तु अब आप लो सिबील स्कोर पर भी लोन ले सकते है।
लो सिबील स्कोर पर लोन अप्रूवल व इससे जुड़ी हुई अन्य सभी जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, अतः यदि आप भी लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
लो सीबील स्कोर ऋण
आज के समय में यदि आप भी किसी लोन के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए वित्तीय संस्था द्वारा सबसे पहले आपके सिबील स्कोर की जाँच की जाती है। सिबील स्कोर सही होने पर आपको आसनाई से व अच्छी राशि का ऋण आसानी से मिल जाता है। परन्तु खराब सिबील स्कोर होने पर आपको कम ऋण राशि का लोन मिलता है या फिर कई बार ऋण मिल ही नहीं पाता है। इन परिस्थियों में भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
लो सिबील स्कोर के अनेक कारण हो सकते है जिनमे से कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए है। इन कारणों की जानकारी से आप आगे सिबील स्कोर को कम होने से रोक सकते है अतः इन कारणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
खराब सीबील स्कोर के कारण
क्रेडिट कार्ड व ईएमआई :- जब भी हम लोन लेते है या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो इस ऋण का भुगतान समय पर करना जरूरी होता है। यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड या लोन ईएमआई का भुगतान नहीं करते है तो इसकी जानकारी वित्तीय संस्था द्वारा क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान की जाती है जिसके बाद क्रेडिट ब्यूरो लोन की ईएमआई या राशि के आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर कम कर देता है।
आधार कार्ड पर आसानी से मिलेगा लोन, 1 Year 50000 Loan Aadhar Card घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन।
अनसिक्योर्ड़ ऋण :- कई बार हम अनसिक्योरद लोन अधिक लेते है जों की सिबील स्कोर पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है। यदि हम बार-बार अनसिक्योरद लोन के लिए आवेदन करतेहै तो इससे भी हमारा सिबील स्कोर खराब हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए यह आवश्यक है की आप समय-समय पर सिक्योर्ड़ लोन जैसे की कार लोन, होम लोन आदि के लिए भी आवेदन करें।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन :- एक निश्चित समयावधि में एकाधिक लोन आवेदन करने से भी आपका सिबील स्कोर कम हो सकता है। कई बार हम एक ऋण के पूर्व होने से पहले ही अन्य ऋणों के लिए भी आवेदन कर देते है जों सिबील स्कोर पर प्रभाव डालता है। अतः एक ही समय में अधिक ऋण लेने से बचे।
Low Cibil Score Loan Apply
यदि आपका भी सिबील स्कोर कम है तथा आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप NBFC या किसी अन्य डिजिटल वित्तीय संस्था से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप किसी सह आवेदक के साथ उसकी गारंटी पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पूर्व आपके सीबील स्कोर की जानकारी आप सिबील स्कोर की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
कम सिबिल स्कोर लोन मिल सकता है?
हाँ, आप कम सिबील स्कोर भी लोन प्राप्त कर कसते है। हाँलाकी इस ऋण के लिए आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है परन्तु आपको ऋण उपलब्ध करवा दिया जाता है।
सिविल स्कोर खराब होने पर कौन सी कंपनी लोन देती है?
खराब सिबील स्कोर होने पर NBFC या अन्य डिजिटल वित्तीय संस्थाओं द्वारा लोन उपलबद्ध करवाया जाता है।