Hello! आज के समय में हर व्यक्ति को कभी ना कभी लोन लेने की ज़रूरत पड़ती हैं। ऐसे में किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को लोन मिलना आसान होता हैं लेकिन अगर आपके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं हैं तो लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज इस लेख में हम आपको Loan Without Income Proof के लिए कुछ तरीक़े बताने जा रहे हैं जिनके ज़रिए आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
बिना इनकम प्रूफ के लोन
आजकल बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने के लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। आप सरकारी या निजी बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न इंस्टेंट मोबाइल लोन ऐप्स के माध्यम से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल ऐप्स के ज़रिए आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा मोबाइल से ही सारी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
किसी भी बैंक से बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं- Collateral loan तथा Collateral Free loan
Collateral loan
कोलैटरल लोन वह लोन होता हैं जिसके लिए आपकी संबंधित बैंक के पास किसी चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखना पड़ता हैं। इस श्रेणी में कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन तथा किसी अन्य क़ीमती वस्तु पर लिया गया लोन शामिल हैं। बैंक से लिया गया लोन वापस जमा ना करवाने की स्थिति में बैंक के पास उस वस्तु को हथियाने या क़ब्ज़ करने का पूर्ण अधिकार होता हैं।
कोलैटरल लोन के लिए आपके पास इनकम प्रूफ होने की उतनी आवश्यकता नहीं हैं। कई निजी बैंक बिना इनकम प्रूफ के उच्च राशि का कोलैटरल लोन उपलब्ध करवाते हैं। कोलैटरल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
दस्तावेज:- व्यक्ति की पहचान से संबंधित दस्तावेज, लोन आवेदन पत्र तथा जिस वस्तु या संपत्ति पर लोन लेना हैं उससे संबंधित आधिकारिक दस्तावेज
कोलैटरल मुक्त लोन
कोलैटरल मुक्त लोन कोलाट्रल लोन के एकदम विपरीत लोन हैं। इसके लिए किसी भी वस्तु या संपत्ति को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती हैं। बैंक अपने रिस्क पर व्यक्ति को यह लोन प्रदान करता हैं इसलिए यह एक असुरक्षित श्रेणी का लोन हैं। इस प्रकार के लोन के लिए अधिकांश बैंक इनकम प्रूफ की माँग करते हैं। लेकिन अगर आपका क्रेडिट और सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो बिना इनकम प्रूफ के भी लोन लिया जा सकता हैं। इसके लिए आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने से संबंधित जानकारी
बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 750 होना चाहिए। इससे कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने पर बैंक द्वारा अधिक ब्याज दर लगाई जाती हैं। 700 से कम सिबिल स्कोर पर लोन मिलने की संभावना कम हो जाती हैं। अगर आपके पास कोई गाड़ी या क़ीमती चीज हैं तो आप उसपर लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पर्सनल लोन जितनी ब्याज दर नहीं देनी पड़ेगी।
अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया हैं तो 0 सिबिल स्कोर पर आप इस तरह से लोन ले सकते हैं।
मोबाइल ऐप्स से लोन ले
आजकल कई मोबाइल ऐप प्रचलित हैं जिनके ज़रिए आप कुछ ही समय में बिना किसी इनकम प्रूफ के 50,000/- रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। सिबिल स्कोर अच्छा होने की स्थिति में आपको इससे भी अधिक राशि का पर्सनल लोन मिल सकता हैं। वर्तमान में प्रचलित कुछ इंस्टेंट लोन ऐप्स की लिस्ट नीचे दी जा रही हैं।
- KreditBee
- CASHe
- MoneyTap
- mPokket
- Money View
- NIRA
- Home Credit
- PaySense
किसी भी मोबाइल ऐप से लोन लेने से पहले उस ऐप के बारे में जानकारी अवश्य ले ले। वर्तमान में ऑनलाइन फ़्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अतः ऑनलाइन लोन प्राप्त करने में सतर्कता की आवश्यकता हैं।