Loan Ke Bare Me Jankari: सभी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी, जाने कौनसा लोन आपके लिए बेहतर है

नमस्कार दोस्तों! वर्तमान समय में हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन के जरूरी कार्यों के लिए ऋण की आवश्यकता होती है। आप चाहे कोई छोटा कार्य करें या फिर कोई शादी या अन्य बड़ा कार्यक्रम इन सभी के लिए आपको ऋण की जरूरत अवश्य होती है। आज के इस लेख में हम आपको ऋण के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं अतः हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढे।

ऋण या लोन

ऋण को ही अंग्रेजी भाषा में Loan कहते हैं। ऋण किसी बैंक, संस्थान या अन्य व्यक्ति द्वारा एक निश्चित समयावधि के लिये दी जाने वाली राशि है जिस पर वह अपनी शर्तों के अनुसार ब्याज लेता है। आज के समय में हम किसी भी बैंक या अन्य संस्थान से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही लंबी होती है जबकि अन्य संस्थाओं से हम बहुत ही आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैंक तथा संस्थाओं से प्राप्त इन ऋणों की अधिक जानकारी हमारे आज के इस लेख में उल्लेखित है।

लोन के प्रकार

वर्तमान समय में अलग-अलग प्रकार के ऋण उपलब्ध हम इनमें से अपनी सुविधानुसार ऋण का चयन कर सकते है।

अवधि ऋण क्या होता है?

एक निश्चित समयावधि के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण इस श्रेणी में आते है। इन ऋणों की एक निश्चित समय अवधि होती है जो की एक महीने से लेकर 5 या 10 साल तक हो सकती है। यह समयावधि बैंक या ऋण प्रदान करने वाली संस्थान द्वारा निर्धारित की जाती है तथा इसके अनुसार ही ऋण राशि पर ब्याज दर लगाई जाती है।

अवधी लोन के प्रकार:- अवधि लोन तीन प्रकार के होते है जिनमे अल्पकालीन लोन , मध्यकालीन लोन तथा लॉन्ग टर्म लोन सम्मिलित है।

अल्पकालीन लोन

वह लोन जो बहुत ही कम समय अवधि के लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं उन्हे अल्पकालीन या शॉर्ट टर्म लोन कहा जाता है। इस प्रकार के ऋणों की समयावधि 1 वर्ष या इससे भी काम हो सकती है।

मध्यम अवधि लोन

एक वर्ष से लेकर 5 वर्ष की समय अवधि के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण मध्यम या इंटरमीडिएट लोन की श्रेणी में आते है। यह लोन सामान्यतः गाड़ी खरीदने, घर खरीदने या फिर अन्य छोटे-मोटे व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं। इनके लिए आपको व्यापार या फिर ऋण से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी देना आवश्यक होता है।

लॉन्ग टर्म लोन

5 या इससे अधिक वर्षों की समयावधि के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण लॉन्ग टर्म लोन कि श्रेणी में आते हैं। यह लोन किसी बड़े व्यवसाय को प्रारंभ करने या फिर उसके संचालन के लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं।

सुरक्षित लोन

इस प्रकार के ऋणों के लिए हमें कॉलेटरल की आवश्यकता होती है अर्थात ऋण लेने के लिए हमें कुछ गिरवी रखना पड़ता है, जैसे की- जमीन, घर, गोल्ड इत्यादि। यदि हम समय पर लोन नहीं चुके हैं तो बैंक या ऋण उपलब्ध करवाने वाली संस्थान हमारे द्वारा गिरवी रखे गए सामान को जप्त करने का अधिकार रखती है। इस प्रकार की ऋण में बैंक या ऋण उपलब्ध करवाने वाले संस्थान को कम जोखिम उठाना पड़ता है।

सुरक्षित लोन के प्रकार :-

  1. गोल्ड लोन
  2. होम लोन
  3. कार लोन
  4. व्यवसाय लोन
  5. संपत्ति पर लोन

गोल्ड लोन

वह ऋण जिसमे बैंक या ऋण संस्थान द्वारा हमारे सोने के आभूषणों या सिक्कों को गिरवी रखकर ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है, ऐसे लोन गोल्ड लोन की श्रेणी में आते हैं।

होम लोन

जिस ऋण में हम अपने घर खरीदने या बनवाने के लिए जमीन के दस्तावेज गिरवी रखकर ऋण प्राप्त करते हैं, इस प्रकार के लोन होम लोन की श्रेणी में आते हैं।

व्यवसाय लोन

इस प्रकार के ऋण में हमें अपने व्यवसाय या कंपनी के दस्तावेजों को गिरवी रखकर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस प्रकार के ऋण में हम अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नई संपत्ति या उपकरण खरीदने के लिये ऋण ले सकते हैं।

संपत्ति लोन

इस प्रकार की ऋणों में हम अपने मकान, दुकान या फिर प्लॉट को गिरवी रखकर ऋण प्राप्त करते हैं। इसमें बैंक या ऋण उपलब्ध करवाने वाले संस्थान द्वारा हमारी संपत्ति के कुल मूल्य का 70 से 80 प्रतिशत ऋण राशि के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है।

असुरक्षित लोन

अनसिक्योर्ड लोन वह लोन है जिनमें हमें कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात ऋण प्राप्त करने के लिए हमें किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु गिरवी नहीं रखनी पड़ती है। इस प्रकार के ऋणों में बैंक या ऋण उपलब्ध करवाने वाले संस्थान को अधिक जोखिम उठाना पड़ता है।

असुरक्षित लोन के प्रकार :-

पर्सनल लोन

इस प्रकार के लोन में हम अपने निजी कार्यों के लिए बिना कुछ गिरवी रखे स्वयं पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के ऋण लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। सामान्यतः पर्सनल लोन के लिए 700 या 750 का सिविल स्कोर होना आवश्यक होता है। सामान्यतः पर्सनल लोन बहुत ही कम समयावधि में उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।

पर्सनल लोन के प्रकार :-

  • एजुकेशन लोन
  • ट्रैवल लोन
  • विवाह लोन
  • मेडिकल लोन

शिक्षा लोन कैसे लेना है? 20 लाख तक का शिक्षा लोन लें बड़ी आसानी से: Education Loan Kaise Le

कितने प्रकार के लोन होते है?

लोन कई प्रकार के होते है इनमे अवधि लोन, सिक्योर लोन, अनसिक्योर लोन आदि सम्मिलित है।

गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है?

आवेदक व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब उसे उसके सीबील स्कोर के आधार पर ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

5 लाख का ब्याज कितना होता है?

किसी भई ऋण राशि पर ब्याज उसकी ब्याज दर पर निर्भर करता है। आप जिस भई बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण आवेदन करते है उससे आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?

आप किसी भी वित्तीय संस्था की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप की सहायता से घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऋण आवेदन कर सकते है।

सुरक्षित ऋण कौन से हैं?

वह लोन जिसमें हमने कॉलेटरल की आवश्यकता होती है। गोल्ड लोन, होम लोन, कार लोन, व्यवसाय लोन, संपत्ति पर लोन आदि सुरक्षित ऋण की श्रेणी में आते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment