नमस्कार साथियों! आजकल एक अच्छा घर हर किसी का सपना होता हैं फिर चाहे नया घर बनाना हो या पुराने घर की मरम्मत करनी हो। व्यक्ति को इसके लिए होम लोन लेने की ज़रूरत तो पड़ती ही हैं। इसी लिये आज हम आपको Federal Bank Home Loan के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप सबसे जल्दी होम लोन लेकर अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
Federal Bank
फ़ेडरल बैंक की स्थापना सन् 1931 में त्रावणकोर कंपनी विनियमन के नाम से की गई थी। आगे चलकर सन् 1949 में इसका नाम बदलकर Federal Bank कर दिया गया। 2015 तक सम्पूर्ण भारत में फ़ेडरल बैंक की कुल 1504 साखाएँ थी जिनकी संख्या वर्तमान में और अधिक हो गई हैं।
वर्तमान में फ़ेडरल बैंक एक जानी मानी वित्तीय संस्था हैं जो विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों में नागरिकों को अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवाता हैं। यह बैंक व्यक्तिगत लोन, होम लोन तथा व्यवसाय लोन जैसे सभी लोन सर्विस उचित ब्याज दर पर उपलब्ध करवाता हैं। फ़ेडरल बैंक द्वारा दिये जा रहे होम लोन की पात्रता, ब्याज दर तथा लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया लेख में आगे बताई जा रही हैं।
Federal Bank Home Loan Interest Rate
फ़ेडरल बैंक द्वारा होम लोन पर 8.80% सालाना ब्याज दर लगाई जाती हैं। इस लोन की Repo Rate 6.50% pa हैं। हर वित्तीय संस्था की तरह ही फ़ेडरल बैंक में भी लोन के लिए ब्याज दर का निर्धारण ऋण आवेदन व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर होता हैं। उच्च सिबिल तथा क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन मिलता हैं।
फ़ेडरल बैंक होम लोन की विशेषताएँ
- फ़ास्ट लोन अप्रूवेल की सुविधा
- 2 लाख से लेकर 15 करोड़ रुपए तक का होम लोन
- घर की वर्तमान वैल्यू का 85% तक लोन
- नया घर बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन वैल्यू का 85% तक लोन
- न्यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज
- ऑनलाइन होम लोन आवेदन के साथ बिना किसी काग़ज़ी कार्यवाही के लोन लेने की सुविधा
- सप्ताह में 7 दिन पूछताछ के लिए कस्टन्मर केयर की सुविधा
कम ब्याज तथा आसान किस्तों पर HDFC Bank Home Loan प्राप्त करें, यहाँ देखें पूरी जानकारी
होम लोन लेने के लिए पात्रता
फ़ेडरल बैंक से होम लोन लेने के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं। व्यक्ति के पास होम लोन की प्रतिपूर्ति (वापस जमा करवाने) के लिए आय का एक स्थाई स्रोत होना चाहिए। वित्तीय जानकारी में व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए।
होम लोन के लिए व्यक्ति का बैंक स्टेटमेंट भी चेक किया जाता हैं अतः व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी सही होना आवश्यक हैं। यदि व्यक्ति नया घर बनाने के लिए लोन लेना चाहता हैं तो मकान बनाये जाने वाली ज़मीन का मालिकाना हक़ होना आवश्यक हैं। पुराने गहर का रिनोवेशन, मरम्मत या विस्तार करवाने हेतु होम लोन लेने के लिए पुराने घर के दस्तावेज होने आवश्यक हैं। विवादित भूमि या विवादित घर पर होम लोन नहीं लिया जा सकता हैं।
Federal Bank Home Loan ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले फ़ेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट federalbank को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर housing loans property loans के विकल्प का चयन करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ होम लोन के लिए फ़ेडरल बैंक की सभी विशेषताएँ तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी हुई रहेगी।
- यह जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े तथा नीचे दिये गये Apply Now के बटन पर दबाएँ।
- इसके बाद होम लोन की प्रक्रिया में ऋण राशि का चयन, मासिक EMI, लोन अवधि आदि का चयन करें।
- अब अपने दस्तावेज अपलोड करें तथा सबमिट कर दे।
बैंक द्वारा दस्तावेज़ो की जाँच के बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके घर की भौतिक जाँच की जाएगी जिसके बाद भी आपके घर पर जितना लोन दिया जा सकता हैं उस राशि का निर्धारण किया जायेगा। इस प्रक्रिया के बाद लगभग एक सप्ताह में लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
क्या फेडरल बैंक होम लोन के लिए अच्छा है?
हाँ! फ़ेडरल बैंक से आप 2 लाख से लेकर 15 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।