जी हाँ दोस्तों! अब आप भी आपके पैन कार्ड की सहायता से आसानी से आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है। पैन कार्ड की सहायता से अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है। सिबील स्कोर हमारे लिए किसी भी लोन आवेदन हेतु बहुत ही जरूरी है। यदि आप लोन आवेदन करना छाते है तो इसके लिए आपका सिबील स्कोर अच्छा होना बहुत ही अधिक आवश्यक है।
पैन कार्ड से सिबील स्कोर चेक करने, सिबील स्कोर कम होने के कारण व इससे संबंधित अन्य जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, अतः यदि आप भी आपका सिबील स्कोर चेक करना चाहते है तो हमारे आज के लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
सिबील स्कोर
सिबील स्कोर 300 से 900 के मध्य की एक संख्या होती है, जों दर्शाती है की कोई व्यक्ति लोन के लिए कितना पात्र है। सिबील स्कोर किसी भी व्यक्ति के लोन आवेदन करने व उनके पुनः भुगतान के आधार पर निर्धारित की जाती है। यदि किसी भी व्यक्ति का सिबील स्कोर अच्छा है तो उसे आसानी से व अधिक ऋण राशि का लोन मिल जाता है परंतु यदि आपका सिबील स्कोर कम है तो आपको कम राशि का ऋण मिलेगा तथा इसके लिए आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
पैन कार्ड की सहायता से आप आसानी से आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है तथा यह भी पता कर सकते है की आपको लोन मिल सकता है या नहीं। सिबील स्कोर कम होने के अनेक कारण हो सकते है। हमारे द्वारा सिबील स्कोर कम होने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए है।
सिबील स्कोर चेक
- सिबील स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सिबील स्कोर की वेबसाइट पर जाना है तथा इसके बाद चेक सिबील के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करनी है तथा अन्य मांगी गई जानकारी को भी सही-सही दर्ज करना है।
- जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- सिबील ब्यूरो द्वारा इसके बाद आपके सिबील स्कोर की जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
इस प्रक्रिया की सहायता से आप आसानी से आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है।
आधार कार्ड पर मिल रहा लोन, Aadhar Card Personal Loan 2025 घर बैठे करें लोन के लिए अप्लाई।
सिबील स्कोर कम होने के कारण
लोन व ईएमआई:- यदि आपका भी सिबील स्कोर कम है तो इसके अनेक कारण हो सकते है। जिनमें से सबसे बड़ा कारण क्रेडिट कार्ड या लोन की ईएमआई का समय पर भुगतान न करना है। यदि आप किसी भी लोन का समय पर भुगतान नहीं करते है तो इसकी जानकारी वित्तीय संस्था द्वारा क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान की जाती है जिसके बाद क्रेडिट ब्यूरो लोन की राशि व ईएमआई के आधार पर आपके सिबील स्कोर में से कुछ सिबील पॉइंट कम कर देता है।
अनसिक्योर्ड़ ऋण:- कई बार हम हमारे व्यक्तिगत कार्यों के लिए अधिक ऋण आवेदन करते है जों की अनसिक्योर्ड़ श्रेणी में आते है। बार-बार अनसिक्योर्ड़ ऋण आवेदन करने के कारण भी क्रेडिट ब्यूरो द्वारा हमारा सिबील स्कोर कम कर दिया जाता है। अनसिक्योर्ड़ श्रेणी का ऋण होने के कारण इसमें वित्तीय संस्था को अधिक जोखिम होता है जिसके कारण आपका सिबील स्कोर कम होता है। इससे बचे के लिए आपको सिक्योर्ड़ श्रेणी के ऋण जैसे की होम लोन, कार लोन, गोल लोन आदि के लिए भी आवेदन करना चाहिए।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन:- यदि आप कम समय मीन अधिक ऋणों के लिए आवेदन करते है तो उससे भी आपका सिबील स्कोर कम हो सकता है। लोन आवेदन के समय विटीय संस्था द्वारा आपके सिबील स्कोर की हार्ड इन्क्वायरी की जाती है जिससे हर बार आपका सिबील स्कोर कम कर दिया जाता है। इसलिए बहुत ही कम समय में अधिक ऋणों के लिए कभी-भी आवेदन न करें।
क्या मैं पैन कार्ड से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकता हूं?
हाँ, आप आपके पैन कार्ड से आसानी से आपका सिबील स्कोर चेक कर सकते है।