कम ब्याज पर 3 लाख का पर्सनल लोन, बिना किसी शर्त के करें प्राप्त: Chola Finance Personal Loan

नमस्कार साथियों! वर्तमान समय में घर बैठे ऑनलाइन ऋण लेने का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं। ऐसे में विभिन्न वित्तीय लोन संस्थाएँ हमें ऑनलाइन ऋण आवेदन करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इसी क्रम में आज हम आपको Chola Finance Personal Loan लेने के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप लेख बताई जा रही प्रक्रिया के माध्यम से चोला फाइनेंस से 3,00,000/- रुपए का पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

About Chola Finance Company

Chola Mandalam Finance संस्था Cholamandalam Investment and Finance Company का एक भाग हैं। इसे शोर्ट फॉर्म में CIFCL कहा जाता हैं। CIFCL की स्थापना सन् 1978 में एक ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था के रूप में हुई थी। वर्तमान में चोला कंपनी की संपूर्ण भारत में कुल 1387 ब्रांच हैं तथा हज़ारो कर्मचारी इनमें कार्यरत हैं। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में स्थित हैं।

चोला फाइनेंस संस्था विभिन्न वित्तीय कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध करवाती हैं। आप इससे बिज़नेस लोन तथा पर्सनल लोन आदि प्राप्त कर सकते हैं। चोला से पर्सनल लोन लेने के लाभ तथा इसकी विशेषताएँ नीचे सूची में बताई जा रही हैं-

पर्सनल लोन के लाभ तथा विशेषताएँ

  • गारंटर की ज़रूरत नहीं:- चोला वित्तीय संस्था से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं हैं। आप केवल व्यक्तिगत आधार पर ही ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
  • कोलेट्रल फ्री लोन:- चोला आपको बिना किसी कोलेट्रल के लोन देने की सुविधा प्रदान करता हैं अर्थात् इसके लिए आपको किसी भी संपत्ति जैसे कार, घर, गहने या अन्य कोई क़ीमती वस्तु संस्था के पास गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं हैं।
  • Same Day Disbursement:- वर्तमान समय में चोला देश की उन जानी मानी संस्थाओं में से हैं जिसमें ऋण का भुगतान आवेदन के दिन किया जाता हैं।
  • 24 घंटे में भुगतान:- चोला पर्सनल लोन का भुगतान 24 घंटे के भीतर कर दिया जाता हैं अतः किसी आकस्मिक वित्तीय समस्या के समय यह सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।
  • कागज रहित प्रक्रिया:- वर्तमान में चोला की सभी सेवाओ का क्रियान्वयन ऑनलाइन माध्यम से किया जाने लगा हैं। लोन एप्लीकेशन से लेकर लोन क्लोज तक का कार्य करने में किसी भी तरह के भौतिक दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता नहीं होती हैं। 
  • कम ब्याज दर:- Chola Finance Personal Loan पर वर्तमान समय में सबसे कम ब्याज दर ली जाती हैं। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा हैं तो आपको संस्था द्वारा निर्धारित न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

यदि आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं हैं तो बिना किसी इनकम प्रूफ के 50,000/- का लोन ऐसे प्राप्त करें

Chola Finance Personal Loan Interest Rate

चोला फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिये जा रहे पर्सनल लोन पर सामान्य ब्याज दर 14% से शुरू होती हैं। यह ब्याज दर ऋण आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल तथा सिविल स्कोर द्वारा निर्धारित होती हैं। सरकारी कर्मचारी तथा इनकम टैक्स पेयर व्यक्ति को निर्धारित न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जाता हैं।

लेकिन चुकी ख़राब प्रोफाइल तथा न्यून सिविल स्कोर वाले व्यक्ति का वित्तीय इतिहास ख़राब होता हैं अतः उसके लिए सामान्य की तुलना में थोड़ी अधिक ब्याज दर लगाई जा सकती हैं।

Chola Personal Loan Process

चोला फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास 3 विकल्प मौजूद हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन

पर्सनल लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आप चोला फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद पर्सनल लोन के लिए 2 विकल्प दिखाई देंगे इसमें Salaried तथा Self Employed में से आपसे संबंधित विकल्प का चयन करें। अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से लोग इन करें।

आगे की प्रक्रिया में आपको ऋण राशि तथा EMI की गणना करनी हैं तथा इसके बाद ऑनलाइन एपीकेशन खुलेगी। इसमें संबंधित जानकारी भरें तथा दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दे। इसके बाद ऋण हेतु पत्र पाए जाने पर 24 घंटे में ऋण की राशि आपके बैंक खाते में वितरित कर दी जाएगी।

Chola Mobile App Personal Loan Apply Process

अपने मोबाइल में Chola Mandalam की ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करें। मोबाइल नंबर तथा व्यक्तिगत जानकारी की सहायता से नया खाता बनायें। इसके बाद ऐप में पर्सनल लोन का चयन करें तथा ऋण राशि निर्धारित करके मासिक किस्त तथा ब्याज दर की गणना करें।

अब आगे की प्रक्रिया में ऑनलाइन फ़ार्म खुलेगा इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी दर करें तथा अपलोड करने के लिए अनुगृहीत दस्तावेज सबमिट करें। ऋण के लिये आपका ऑनलाइन आवेदन हो चुका हैं अब 24 घंटे के भीतर ऋण राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी।

क्या बिना सैलरी के पर्सनल लोन मिल सकता है?

हाँ, आप बिना सैलरी के भी आसानी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपके पास पुनः भुगतान का तरीका होना आवश्यक है।

पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी है?

पर्सनल लोन लेने की लिए आपके पास न्यूनतम 15 से 20 हजार की मासिक सैलरी होना आवश्यक है।

चोलामंडलम फाइनेंस अच्छा है या बुरा?

चोलामण्डल एक बहुत ही विश्वसनीय वित्तीय संस्था है जो हमें आसानी से ऋण राशि उपलब्ध करवा देता है।

क्या चोला फाइनेंस पर्सनल लोन प्रदान करता है?

हाँ, आप चोलामण्डल फाइनेंस से आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment