सबसे कम ब्याज पर गोल्ड लोन प्राप्त करें, यह ऐप दे रही बेहतरीन ऑफर्स: Best Gold Loan App

नमस्कार दोस्तों! आजकल वित्तीय क्षेत्र में गोल्ड लोन की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही हैं क्योंकि इससे आप न्यूनतम ब्याज दरों पर मनचाहा लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी गोल्ड लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको इसकी सारी जानकारी देनें जा रहे हैं तथा कुछ ऐप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गोल्ड लोन क्या होता हैं?

गोल्ड लोन का मतलब गोल्ड पर लिया जाने वाला लोन होता हैं। वित्तीय भाषा में इसका अर्थ हैं की किसी व्यक्ति द्वारा गोल्ड (सोना) को कोलेट्रल के रूप में गिरवी रख के बैंक से लिया जाने वाला लोन। गोल्ड लोन सबसे सुरक्षित प्रकार के लोन का एक प्रकार हैं। इसमें व्यक्ति कितनी भी राशि का लोन प्राप्त करते हैं जिसके लिए गोल्ड की मात्रा निर्धारित होती हैं।

गोल्ड लोन की विशेषताएं:-

  • लोन राशि:- गोल्ड लोन से आप गिरवी रखे जाने वाले लोन के 2 गुणा राशि तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। सामान्यतः गोल्ड लोन पर अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता हैं लेकिन विशेष ग्राहकों को इससे भी अधिक राशि का लोन प्रदान किया जा सकता हैं।
  • लोन पुनर्भरण:- लगभग सभी बैंक आपको गोल्ड लोन के पुनर्भरण के लिए मासिक किस्तों द्वारा या लोन टेन्योर ख़त्म होने पर एकमुश्त राशि से जमा करवाने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • बिना क्रेडिट इतिहास के लोन:- गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक ग्राहक के किसी भी क्रेडिट इतिहास की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • सिबिल स्कोर:- गोल्ड लोन की सबसे बड़ी खासियत यही हैं की इसके लिए सिबिल स्कोर की अनिवार्यता नहीं होती हैं। कोई भी व्यक्ति चाहे उसका सिबिल स्कोर कितना भी ख़राब हो या जीरो सिबिल स्कोर पर भी वह गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं।
  • त्वरित और आसान प्रोसेस:- गोल्ड लोन के लिए लोन आवेदन से कुछ समय में ही लोन राशि ग्राहक को प्रदान कर दी जाती हैं। जहाँ होम लोन तथा बिज़नेस लोन आदि के किए कई सप्ताह का समय लग जाता हैं वही होम लोन से आप 1 से 2 दिन या कुछ घंटों में ही लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन टेन्योर:- गोल्ड लोन के लिए आप लोन टेन्योर 3 से 4 वर्ष का रख सकते हैं। अधिक राशि के लोन के लिए आप इससे भी अधिक समय के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे कम ब्याज पर लोन प्राप्त करने के लिए BOI Bank loan Apply Online करें, तुरंत आयेंगे खाते में पैसे

Gold Loan Interest Rates

बैंकवार्षिक ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया7.50%
HDFC बैंक7.60%
कोटक महिंद्रा बैंक8.00% से 17.00%
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया8.10% से 8.20%
इंडियन बैंक7.00%
ICICI बैंक8.99% से 17.99%
एक्सिस बैंक11.99%
कैनरा बैंक9.60%
बैंक ऑफ़ बड़ौदा9.15%
पंजाब नेशनल बैंक8.10% से 9.25%
Gold Loan Interest Rates

स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया के गोल्ड लोन की अधिक जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं:- SBI Bank Personal Gold Loan

Best Loan Apps For Gold Loan

  • Muthoot Finance
  • Manappuram Finance
  • IIFL Finance
  • Bajaj Finance
  • Union Gold Loan

Interest Rates As Per Gold Loan Apps:-

Gold Loan AppAnnual Interest Rates
Muthoot Finance10.50% to 22.00%
Manappuram Finance9.90% to 26.00%
IIFL Finance12.00% to 14.00%
Bajaj Finance14.00% to 26.00%
Union Gold Loan10.50% to 18.50%
Interest Rates As Per Gold Loan Apps

क्या मुझे तुरंत गोल्ड लोन मिल सकता है?

हाँ! आप NBFC संस्थाएं जो गोल्ड लोन उपलब्ध करवाती से आवेदन करके तुरंत गोडल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रति 10 ग्राम कितना गोल्ड लोन?

प्रति 10 ग्राम पर आप लगभग 4000 से 6000 का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आईआईएफएल गोल्ड लोन सुरक्षित है?

यदि आप समय पर लोन की मासिक किस्तें जमा करवाते हैं तो गोल्ड लोन वित्तीय जरूरत के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment