Bank of Baroda Education Loan: BOB से मिलेगा 10 लाख का एजुकेशन लोन, ऐसे करे ऋण आवेदन

आज के समय में हमें कई बार अपनी पढ़ाई के लिए ऋण की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रकार की परिस्थितियों में हम बैंक से ऋण के लिए आवेदन करते है परन्तु सामान्य ऋण के लिए हमे कॉलेटरल की आवश्यकता होती है अर्थात हमें ऋण आवेदन के लिए कुछ न कुछ गिरवी रखना पड़ता है। आज हम आपकों इसी समस्या के समाधान के लिए बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा प्रोवाइड करवाये जाने वाले शिक्षा ऋणों की जानकारी प्रदान करेंगे।

बैंक ऑफ बड़ोदा शिक्षा ऋण की सम्पूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में उपलब्ध है अतः यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ोदा से शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढे।

शिक्षा ऋण

देश के अंतर्गत या बाहर शिक्षा प्राप्त करने के लिए लिया जाने वाला ऋण शिक्षा ऋण की श्रेणी में आता है। आप आपकी उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है। अन्य ऋणों के लिए हमे कॉलेटरल की आवश्यकता होती है परन्तु शिक्षा ऋण के लिए हमे किसी भी प्रकार के कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है। आप बहुत ही आसानी से सह-आवेदक के साथ शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर पढ़ाई हेतु ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा एजुकेशन लोन के लिए ऋण राशि 5% से लेकर 15% की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जाती है।शिक्षा ऋण आवेदन के लिए आपकों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

शिक्षा ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाण पत्र जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • एडमिशन प्रूफ
  • अध्ययन की लागत का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सह-आवेदक का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 1 वर्ष का बैंक खाता विवरण

उपरोक्त दस्तावेजों के होने पर आप आसानी से शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। शिक्षा ऋण के लिए आवेदन हेतु आपकों कुछ आवश्यक योग्यताओं की जानकारी होना आवश्यक है। इन आवश्यक योग्यताओं की जानकारी नीचे दी गई है।

Bank of Baroda Education Loan Requirements

समस्त भारतीय विद्यार्थी इस ऋण के लिए आवेदन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में एडमिशन होना चाहिए।

यदि आप भी शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपकों बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा दिए जाने वाले ऋणों में से आपकी आवश्यकतानुसार ऋण का चयन करना होगा। बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा दिए जाने वाले ऋणों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

  • बडौदा डिजिटल शिक्षा ऋण
  • बड़ौदा विद्या
  • कौशल शिक्षा ऋण
  • बड़ौदा ज्ञान
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल
  • बड़ौदा स्कॉलर
  • बड़ौदा शिक्षा ऋण
  • सरकारी सब्सिडी योजनाएं

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऋण आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है। नीचे दी गई प्रक्रिया की सहायता से आप आसानी से ऋण आवेदन कर उच्च शिक्षा के लिए ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

शिक्षा लोन कैसे ले, Education Loan Kaise Le 20 लाख तक का शिक्षा लोन लें बड़ी आसानी से।

बैंक ऑफ बड़ौदा शिक्षा ऋण ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारीक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जायें।
  • आधिकारीक वेबसाइट पर आपकों व्यक्तिगत का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपकों ऋण के विकल्प में जाकर शिक्षा ऋण के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपकों बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए जाने वाले ऋणों की जानकारी दिखाई देगी।
  • आपकों इनमें से आपकी आवश्यकतानुसार ऋण के विकल्प का चयन करना है।
  • ऋण के विकल्प में आपकों इसका आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेजों को भी स्केन करके अपलोड करे।
  • अंत में समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • बैंक द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों की जाँच कर आपका ऋण आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से उच्च शिक्षा के लिए ऋण आवेदन कर आसानी से शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा प्रदान की गई इस ऋण राशि का भुगतान आप आसान मासिक किस्तों की सहायता से 15 वर्ष की समयावधि तक कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment