आज के समय मीन हमें कभी भी लोन की आवश्यकता हो सकती है, हालांकि हम हमारी विटीय आवश्यकताओं के लिए आसानी से लोन आवेदन कर कसते है परन्तु कई बार हमारी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए हम किसी बैंक याबाड़ी वित्तीय संस्था से ऋण आवेदन नहीं कर पाते है। आज के इस लेख मीन हम आपको आपकी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए लोन आवेदन के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
यदि आपको भी किसी पर्सनल कार्य के लिए लोन की आवश्यकताहिया तथा अप लोन लेने कीसोच रहे है तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
1000 लोन
आज के समय में मार्केट मीन ऐसी अनेक मोबाईल ईपीएस यही जिनसे आप आसानी से 1 हजार रुपए की ऋण राशि के लिए आवेदन कर कसते है। इन मोबाईल एप्स का संचालन एनबीफसी द्वारा किया जाता है जिनसे आप इंसटेंट लोन आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है। अब आप कही भी तथा कभी भी इन एप्स के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इन वित्तीय मोबाईल एप्स से आप 1 हजार रुपए जैसी छोटी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए भी लोन आवेदन कर कसते है।
लेख में नीचे हम आपको किसी भी लोन ऐप से ऋण लेने की कुछ मुख्य पात्रता शर्ते बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही आपको वर्तमान में प्रचलित मुख्य लोन ऐप्स की लिस्ट भी बताई जा रही हैं।
इंस्टेंट लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें
- किसी भी मोबाईल एप से लोन आवेदन करने के लिए आपको पर्सनल ऋण की सभी पात्रता शर्तों को पूर्ण करना जरूरी है।
- लोन आवेदन के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आपका सिबील स्कोर अच्छा होना चाहिए। (सामान्यतः 700 या इससे अधिक का सिबील स्कोर अच्छा मन जाता है।)
- आपकी पहले की लोन प्रोफाइल सही हो तथा आप लोन डीफाल्टर न हो।
- वर्तमान में आपका पहले से कोई लोन बकाया न हो।
- लोन आवेदन के लिए आपके पास आपकी आय का प्रूफ होना जरूरी है।
हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से कुछ मुख्य इंसटेंट मोबाईल लोन एप्स की जानकारी दी जा रही है।
Instant Loan Apps List 2024
- KreditBee
- mPokket
- OneScore
- CASHe
- Kissht
- PaySense
- moneyview
- Stashfin
- Olyv (SmartCoin)
- LazyPay
- NIRA
- iMobile Pay
- Navi
हमारे द्वारा ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई मोबाईल एप्स से आप भी बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोन आवेदन करने के लिए आपको कुछ निर्धारित पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होता है जिनकी जानकारी आप मोबाईल एप से ही प्राप्त कर सकते है।
ज़रूरी दस्तावेज
यदि आप भी किसी मोबाईल एप्लिकेशन से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती। मोबाईल एप से लोन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबूक आदि सम्मिलित है।
इन दस्तावेजों के होने पर आप मोबाईल एप्लिकेशन को ओपन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें तथा विडिओ वेरीफिकेशन के बाद आवेदन सबमिट कर दें।
क्या मैं बैंक से 1000 उधार ले सकता हूँ?
यदि आपको 1000 के लोन की आवश्यकता है तो आप किसी भी मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर कसते है।
मुझे 1000 रुपये का लोन जल्दी कैसे मिल सकता है?
हाँ, आप ऑनलाइन विडिओ केवाईसी के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करके तुरन्त बहुत ही कम समय मीन लोन प्राप्त कर कसते है।
mpokket कितना लोन देता है?
इस मोबाईल एप्लिकेशन से आप 1 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।