अब पशुपालन के लिए आप HDFC Pashupalan Loan से 40,00,000/- रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक आपको न्यूनतम ब्याज दरों पर पशुपालन के लिए लोन प्रदान करता हैं। यदि आप भी पशु शेड, डेयरी तथा पशु की ख़रीद आदि के लिए लोन लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक से पशुपालन लोन की संपूर्ण जानकारी तथा आवेदन प्रकिया इस स्पष्ट रूप से लेख में बताई जा रही हैं।
एचडीएफसी पशुपालन लोन
हमारे देश की आधी से ज़्यादा जनसंख्या कृषि फार्मिंग करके अपना जीवन व्यापन करती हैं। ऐसे में किसानों को खेती तथा पशुपालन आदि के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती हैं। एचडीएफसी बैंक ने इसी को ध्यान में रखते हुए Allied Activities Loans for Dairy, Poultry, & Fisheries सेवा शुरू कर रखी हैं जिसके माध्यम से बैंक पशुपालन के लिए 40 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता हैं।
HDFC Allied Activities Loans for Dairy, Poultry, & Fisheries
यह एचडीएफसी बैंक द्वारा पशुपालन तथा कृषि के लिए जारी की गई लोन योजना हैं। इसके ज़रिए एचडीएफसी बैंक डेयरी, मुर्गी पालन, तथा मत्स्य पालन (मछली पालन) के लिए उद्यमियों को वित्तीय लोन प्रदान करता हैं। इस स्कीम के माध्यम से फार्मिंग संबंधित व्यवसाय (जो स्कीम में सूचीबद्ध किए गए है) के लिए 40 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।
एचडीएफसी पशुपालन लोन ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले पशुपालन लोन पर ब्याज दर 8.50% से शुरू होती हैं। यह ब्याज दर विभिन्न स्थितियों पर निर्भर करती हैं जिसमें लोन की राशि, आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल, क्रेडिट इतिहास आदि हैं।
HDFC बैंक से पशुपालन के लिए कितना लोन लिया जा सकता हैं?
पशु का प्रकार | लोन राशि |
गाय | 60,000/- रुपये प्रति गाय |
भेंस | 80,000/- रुपये प्रति भेंस |
एचडीएफसी बैंक पशुपालन के लिए एक गाय पर 60 हज़ार तथा 1 भेंस पर 80 हजार रुपये तक का लोन प्रदान करता हैं। इसके लिए आपको पशु से संबंधित निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं:-
- पशु का स्वास्थ्य कार्ड
- पशु जनगणना कार्ड
- पशु टैग
- संबंधित पशु की नस्ल के प्रकार की जानकारी
लोन के लिए शर्तें
- एचडीएफसी बैंक पशुपालन लोन के लिए यह जरूरी हैं की आप भारत के मूल निवासी हो।
- जिन पशुओं पर लोन लेना हैं उन सभी का स्वास्थ्य कार्ड, टैग तथा जनगणना कार्ड बना हुआ होना चाइए।
- लोन लेते समय संबंधित पशु किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं हों चाइए।
- जिन पशुओं पर लोन लेना हैं उनपर अन्य किसी बैंक से पशु लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
- लोन आवेदक व्यक्ति वित्तीय रूप से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
आप एचडीएफसी बैंक से निम्नलिखित स्थितियों के लिए पशुपालन लोन प्राप्त कर सकते हैं:-
- पशुपालन हेतु गाय, भेंस आदि ख़रीदने के लिए
- मत्स्य पालन हेतु
- पहले से पाले गए पशु पर वित्तीय आवश्यकता के लिए लोन
- डेयरी व्यवसाय की स्थापना या पहले से चल रहे व्यवसाय के विस्तार हेतु
- पशु शेड के निर्माण हेतु
- डेयरी, पशुपालन, मुर्गी पालन तथा मत्स्य पालन के लिए वित्तीय सहायता हेतु
- आवश्यक उपकरण खरीदने हेतु
एचडीएफसी बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?
- अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाएँ।
- बैंक अधिकारी से hdfcbank.com/agri/allied-activity-loan की वर्तमान जानकारी प्राप्त करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल से जुड़े दस्तावेज आदि से आपके लिए कस्टमाइज लोन प्लान की जानकारी लें।
- इसमें आप ब्याज दर, मासिक किस्त तथा लोन पुनर्भरण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से प्राप्त करें।
- अब अधिकारी से एचडीएफसी बैंक पहुपालन लोन फॉर्म की प्रति प्राप्त करें।
- फॉर्म को भरें तथा दस्तावेज संलग्न करके जमा करवा दें।
बैंक अधिकारी द्वारा आपके पशुओं से संबंधित दी गई जानकारी की सत्यता के लिए आपके निवास स्थान पर विजिट किया जाएगा। सभी जानकारी सत्य पाये जाने पर आपका पशुपालन लोन अप्रूव कर दिया जाएगा। लोन अप्रूव होने के 1 से 2 दिन में ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।