Bank Se Loan Kaise Len: पैसों की जरूरत पड़ने पर किसी भी बैंक से लोन कैसे लें? सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान समय में हम बैंक तथा NBFC की वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त कर सकते है। वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में आसानी होती है परन्तु इनमे ब्याज दर अधिक होती है तथा ऋण राशि कम उपलब्ध होती है। इस समस्या के समाधान के लिये आज हम आपको बैंक से ऋण प्राप्त करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

बैंक से ऋण

यदि आप भी बैंक से ऋण लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दे की बैंक हमें कई प्रकार के ऋण प्रदान करता है, इनमे से हम अपनी आवश्यकतानुसार ऋण का चयन कर सकते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए हमें बैंक द्वारा निर्धारित की गई शर्तों की पालना करनी आवश्यक तथा इसके साथ ही हम बैंक द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण करके ही ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया तथा अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।

ऋण आवेदन करने से पहले आप यह निर्धारित कर ले कि आपको किस कार्य के लिए ऋण की आवश्यकता है उसी के आधार पर बैंक में ऋण आवेदन करे। हमारे द्वारा ऋणों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई आप इनमे से आपकी आवश्यकतानुसार ऋण का चयन कर सकते है।

ऋण के प्रकार

सुरक्षित लोन (कॉलेटरल लोन) :- इस प्रकार के ऋण में ऋण प्राप्त करने हेतु हमे कॉलेटरल अर्थात कोई भी वस्तु या दस्तावेज गिरवी रखने की आवश्यकता होती है। कॉलेटरल या सुरक्षित लोन निम्न प्रकार के होते है-

  • गोल्ड लोन
  • होम लोन
  • कार लोन
  • व्यवसाय लोन

असुरक्षित लोन (कॉलेटरल फ्री लोन) :- इस प्रकार के ऋण में हमे कोई भी दस्तावेज या अन्य वस्तु गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। असुरक्षित लोन निम्न प्रकार के होते है-

  • पर्सनल लोन
    • एजुकेशन लोन
    • ट्रैवल लोन
    • मेडिकल लोन
    • विवाह लोन
  • PF लोन
  • सरकारी योजनाओ के अंतर्गत दिए जाने वाले कुछ विशेष ऋण

अवधि लोन :- बैंक द्वारा अलग-अलग समयावधि के अनुसार लोन को भी तीन भागों में विभाजित किया गया है। अवधि के अनुसार लोन के प्रकार निम्न है-

  • अल्पकालीन अवधि लोन
  • मध्यकालीन अवधि लोन
  • दीर्घकालीन अवधि लोन

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, खाली चेक, मोबाइल नंबर तथा इमैल आइडी आदि की आवश्यकता होगी। इसके अलावा यदि आप सुरक्षित अर्थात कॉलेटरल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गिरवी रखने से संबंधित संपत्ति या संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।

हमारे द्वारा बैंक से ऋण आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे लिस्ट के माध्यम दी गई है। यदि आप बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते है तो इस प्रक्रिया का क्रमबद्ध अनुसरण करे।

होम लोन कैसे लेते है: Home Loan Ke Bare Mein Jankari

बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया

  • बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्रित करके नजदीकी बैंक शाखा में जाना है।
  • इसके बाद आपको बैंक में संबंधित ऋण अधिकारी से लोन के लिए बात करनी है।
  • इसके बाद आपको आपके ऋण से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऋण अधिकारी को बता देनी है।
  • इसी समय आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर, मासिक किस्त तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी अधिकारी से प्राप्त कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेजों को बैंक अधिकारी को दिखाना है।
  • बैंक अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करके आपको ऋण राशि बताएगा तथा ऋण आवेदन देगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रतिलिपि अर्थात फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करे।
  • अब बैंक द्वारा समस्त दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करके आगे की ऋण प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
  • ऋण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ऋण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

उपरोक्त प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बहुत ही आसानी से बैंक में आपकी आवश्यकतानुसार ऋण आवेदन करके ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है?

आज के समय में की बैंक व वित्तीय संस्थाएं है जो हमें ऋण राशि उपलब्ध करवाती है तथा इन बैंक व वित्तीय संस्थाओं ने ऑनलाइन ऋण की सुविधा भई शुरू की है जिससे आप तुरंत लोन ले सकते है।

बैंक से कितने तक का लोन मिल सकता है?

आप किसी बैंक से 10 हजार रुपये से लेकर 40 से 50 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

सिविल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?

यदि आपका सीबील स्कोर खराब है तथा आपको ऋण की आवश्यकता है तो आप इसके लिए अलग-अलग बैंकों से ऋण आवेदन कर सकते है तथा जो भी बैंक आपको ऋण राशि उपलब्ध करवाएं उससे आप ऋण ले सकते है।

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

यदि आपको बैंक लोन नहीं दें रहा है तो आप दूसरे बैक से ऋण आवेदन कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment