SBI Bank Education Loan Yojana: शिक्षा के लिए मिलेगा 20 लाख तक का लोन, एसबीआई बैंक से करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में हर विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च शिक्षा ग्रहण करके किसी अच्छे व्यवसाय या जॉब की तलाश में रहता है। हालांकि अधिकतर विद्यार्थी अपने इस सपने को पूर्ण भी कर लेते है परंतु कई बार कुछ विद्यार्थी किसी कारण वर्ष या आर्थिक कमी के कारण ऐसा करने में असमर्थ रह जाते है। आज हम आप सभी को इस समस्या के समाधान के लिए एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन या शिक्षा ऋण की जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

एसबीआई बैंक शिक्षा ऋण की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के लिए शिक्षा ऋण लेने की सोच रहे है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

एजुकेशन लोन क्या है?

किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था द्वारा विद्यार्थी की शिक्षा पूर्ण करने के लिए उपलब्ध करवाएं जाने वाला लिंक शिक्षा ऋण कहलाता है। दूसरे शब्दों में कहा जायें तो किसी भी विद्यार्थी द्वारा अपनी उच्च शिक्षा के लिए ली जाने वाली ऋण राशि शिक्षा ऋण कहलाती है। यह ऋण राशि विद्यार्थी द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद कॉलेज या विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने या फिर किसी अन्य तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा के लिए ली जाती है।

एसबीआई बैंक द्वारा हमें शिक्षा ऋण के अल्वा भी कई अन्य ऋण प्रदान किए जाते है। हमें हमारे निजी कार्यों के लिए एसबीआई बैंक द्वारा पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। आप भी अपने निजी कार्यों के लिए एसबीआई बैंक पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

शिक्षा ऋण द्वारा बैंक व वित्तीय संस्थाएं विद्यार्थी को समय पर ऋण राशि उपलब्ध करवाते है जिससे उन्हे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इस ऋण की मदद से विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने में सहायता मिलेगी जिससे उन्हे शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। सरकार द्वारा भी इस दिशा में नए कदम उठायें जा रहे है तथा इसके लिए नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

ब्याज दर

किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक की ऋण के लिए ब्याज दर अलग-अलग होती है। यदि आप किसी भी बैंक से ऋण आवेदन करते है तो इसकी ब्याज उस बैंक पर निर्भर करती है। बैंक द्वारा आपके पुराने ऋण रिकॉर्ड व सीबील स्कोर के आधार पर ही ब्याज दर का निर्धारण किया जाता है। सामान्यतः शिक्षा ऋण के लिए ब्याज दर 8.15% से शुरू हो जाती है तथा इससे अधिक आवेदक के दस्तावेजों व अन्य कारकों के आधार पर इसक अनिर्धारण कर ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

शिक्षा के लिए 6.5 लाख का लोन, Education Loan Yojana तुरंत करें प्राप्त।

ऋण आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता शर्ते

  • यदि आप किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आपके पास उपयुक्त शैक्षणिक योग्यताओं का होना आवश्यक है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में आपका पुराना अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए अर्थात आपके पुरानी कक्षाओं में अच्छे नम्बर आए होने चाहिए।
  • ऋण आवेदन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • यदि विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसके माता-पिता इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
  • शिक्षा ऋण के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में एडमिशन लेना होगा जिसके बाद ही आपको ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

यदि आप उपरोक्त योग्यताओं को पूर्ण करते है तो आसानी से शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर उच्च शिक्षा हेतु ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

एसबीआई बैंक शिक्षा लोन योजनाएं

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हमें आसानी से शिक्षा ऋण उपलब्ध करवा दिया जाता है। एसबीआई बैंक द्वारा शिक्षा ऋण के लिए अलग-अलग योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जो निम्न है-

  • एसबीआई विद्यार्थी ऋण योजना
  • स्किल लोन
  • स्कॉलर ऋण
  • विदेश में पढ़ाई हेतु ऋण
  • शोर्य एजुकेशन लोन

ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई ऋण योजनाओं में से आप आपकी आवश्यकतानुसार ऋण योजना में आवेदन कर शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है। इस ऋण आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। इन जरूरी दस्तावेजों की जानकारी आप नीचे लिस्ट से प्राप्त कर सकते है।

  • पहचान के प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • एडमिशन प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य डिग्री या डिप्लोमा हेतु स्नातक की अंकतालिका
  • अध्ययन की लागत का विवरण/व्यय की जानकारी हेतु प्रूफ
  • सह-आवेदक का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 1 वर्ष का बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर तथा इमैल आईडी

एसबीआई बैंक शिक्षा ऋण आवेदन

अक्सर विद्यार्थी यह भी जानना चाहते है की एजुकेशन लोन कैसे ले या हम शिक्षा ऋण किस प्रकार प्राप्त कर सकते है। शिक्षा ऋण हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक शाखा के मैनेजर को एक पत्र लिखकर भेजना होगा जिसके बाद मैनेजर द्वारा इस ऋण की आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। एजुकेशन लोन आवेदन के लिए आवश्यक पत्र का प्रारूप नीचे दिया गया है।

एसबीआई-बैंक-शिक्षा-ऋण-आवेदन.JPG
एसबीआई-बैंक-शिक्षा-ऋण-आवेदन

क्या मुझे एसबीआई में 30 लाख का एजुकेशन लोन मिल सकता है?

यदि आप किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में शिक्षा के लिए एडमिशन लेते है तो आपको 30 लाख का शिक्षा ऋण भी आसानी से उपलब्ध करवा दिया जाता है।

क्या एसबीआई एजुकेशन लोन अच्छा है?

हाँ, एसबीआई बैंक एक सरकारी बैंक है जिसके कारण इस बैंक द्वारा शिक्षा ऋण पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जाता है।

क्या मुझे 100% एजुकेशन लोन मिल सकता है?

यदि आपका पुराना ऋण रिकॉर्ड अच्छा है तथा आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो आपको 100% तक भी शिक्षा ऋण राशि उपलब्ध करवाई जा सकती है।

क्या मैं भारत में दो शिक्षा ऋण ले सकता हूं?

नहीं, किसी एक कोर्स या पढ़ाई पूर्ण करने के लिए आपको केवल एक ही शिक्षा ऋण योजना का लाभ ले सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment